Sheena Bora Murder Case: आरोपी पीटर मुखर्जी ने बांबे हाई कोर्ट में दी जमानत की अर्जी

पीटर मुखर्जी ने हाई कोर्ट की जमानत याचिका में अपने स्वास्थ का और सीबीआई के पास उनके खिलाफ उचित सबूत नहीं होने का हवाला दिया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Sheena Bora Murder Case: आरोपी पीटर मुखर्जी ने बांबे हाई कोर्ट में दी जमानत की अर्जी

File Pic

Advertisment

शीना बोरा हत्या मामले में प्रमुख अभुयक्त पीटर मुखर्जी ने बंबई हाई कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की है. सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका की सुनवाई खारिज कर दी थी. पीटर मुखर्जी ने हाई कोर्ट की जमानत याचिका में अपने स्वास्थ का और सीबीआई के पास उनके खिलाफ उचित सबूत नहीं होने का हवाला दिया है. 

आपको बता दें कि शीना बोरा पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी के पहले पति की बेटी थी जो इंद्राणी के साथ रहती थी. इंद्राणी शीना को अपनी छोटी बहन बताती थी. साल 2015 में इंद्राणी मुखर्जी शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई थी जहां पूछताछ के बाद लगातार इस हत्याकांड में जुड़े कई तार मिले बाद में इस हत्याकांड में पीटर मुखर्जी भी गिरफ्तार हुए. पीटर ने सीबीआई कोर्ट में भी जमानत याचिका डाली थी लेकिन सीबीआई कोर्ट ने उनकी जमानत नामंजूर कर दी. जिसके बाद पीटर ने बांबे हाई कोर्ट में जमानत याचिका डाली है.

Bombay High Court Indrani Mukerjea sheena Bora Murder case Peter Mukerjee Bail Plea in Bombay HC
Advertisment
Advertisment
Advertisment