पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली में जहां पेट्रोल के दाम में 30 पैसे की कटौती की गई है वहीं डीजल के दाम 20 पैसे कम हुए हैं. दाम कम होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.75 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 73.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली शहर मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में 30 पैसे की गिरवाट हुई है जबकि डीजल के दाम में 21 पैसे की कमी देखने को मिली है.
पिछले 12 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिल रहा है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 80.05 रु प्रति लीटर, मुंबई में 85.54 रु प्रति लीटर, कोलकाता में 81.92 रु प्रति लीटर और चेन्नई में 83.18 रु प्रति लीटर पहुंच गई थी.
पेट्रोल की ही तरह डीजल के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में डीजल के दाम एक दिन पहले के मुकाबले 33 पैसे, मुंबई में 35 पैसे, कोलकाता में 33 पैसे और चेन्नई में 35 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी.
Source : News Nation Bureau