पेट्रोल और डीजलों की कीमतों में शुक्रवार को फिर उछाल आया. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे बढ़कर 83.22 रुपए हो गई. वहीं डीजल की कीमत 18 पैसे बढ़कर 74.42 रुपए प्रति लीटर हो गई. मुम्बई में आज पेट्रोल की कीमत 22 पैसे बढ़कर 90.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 79.01 रुपए प्रति लीटर हो गई.
गुरुवार को भी बढ़े थे दाम
इससे पहले गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई थी. दिल्ली और मुंबई में आज पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी वहीे डीजल के दाम में भी 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे और डीजल की कीमतें 10 पैसे बढ़ी थीं.
और पढ़े : Post Office : बदल गईं ब्याज दरें, अब 6 माह पहले डबल होगा पैसा, जानें नई ब्याज दरें
कच्चे तेल के रेट बढ़ना है कारण
भारत में तेल का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम से तय होता है, इसलिए कच्चे तेल में मौजूदा तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जानकार बताते हैं कि सउदी अरब और रूस द्वारा कच्चे तेल की आपूर्ति बढ़ाने से इनकार किए जाने के बाद बहरलाहल कीमतों में नरमी की संभावना कम है.
Source : News Nation Bureau