पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई लगभग 4 रुपये की बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को मामूली कमी दर्ज़ की गई है. नई दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का दाम 71.19 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 65.89 रुपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल का दाम 71.27 रुपये प्रति लीटर था जबकि डीजल का दाम 66 रुपये प्रति लीटर था. यानी कि मंगलवार को पेट्रोल के दामों मे महज़ 8 पैसे और डीजल के दामों में 11 पैसे की कमी की गई है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल में आई नरमी से एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम घटने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की.
इससे पहले पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिनों तक स्थिरता बनी हुई थी और डीजल के दाम में भी पिछले तीन दिनों से स्थिरता बनी हुई थी.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में आठ पैसे प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में नौ पैसे लीटर की कमी आई है. चारों महानगरों में डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 71.19 रुपये, 73.28 रुपये, 76.82 रुपये और 73.90 रुपये प्रति लीटर हो गईं.
चारों महानगरों में डीजल के भाव भी घटकर क्रमश: 65.89 रुपये, 67.67 रुपये, 69.00 रुपये और 69.61 रुपये प्रति लीटर हो गए.
सोमवार को चार बड़े शहरों में-
पेट्रोल के दाम
डीजल के दाम
और पढ़ें- SP-BSP गठबंधन पर बीजेपी का निशाना, कहा- मुलायम ने मायावती का शॉल उतारा, अखिलेश ने पहनाया
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है.
IANS इनपुट्स के साथ...
Source : News Nation Bureau