पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को स्थिरता देखी गई है. लगातार 6 दिनों तक तेल की कीमतों में गिरावट के बाद दाम स्थिर हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल बुधवार को भी 68.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 62.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को तेल कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे, जबकि कोलकाता में 18 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 20 पैसे, जबकि कोलकाता में 19 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 68.65 रुपये, 70.78 रुपये, 74.30 रुपये और 71.22 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों शहरों में डीजल क्रमश: 62.66 रुपये, 64.42 रुपये, 65.56 रुपये और 66.14 रुपये प्रति लीटर के भाव रहा था.
दिल्ली-एनसीआर को देखें तो मंगलवार को नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 68.90 रुपये, 68.77 रुपये, 70.14 रुपये और 69.93 रुपये प्रति लीटर बिकी. वहीं, डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 62.28 रुपये, 62.15 रुपये, 63.11 रुपये और 62.89 रुपये लीटर मिला.
और पढ़ें : GST संग्रह में लगातार दूसरे महीने दर्ज की गई गिरावट, इतना रहा कुल कीमत
पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में क्रमश: 64.92 रुपये, 68.77 रुपये, 72.81 रुपये, 71.67 रुपये और 69.42 रुपये प्रति लीटर थे, जबकि इन पांचों नगरों में डीजल के दाम क्रमश: 59.67 रुपये, 62.17 रुपये, 65.92 रुपये, 63.88 रुपये और 65.02 रुपये प्रति लीटर थे.
और पढ़ें : जेट ईंधन की कीमतें 15 फीसदी घटीं, एयरलाइंस के शेयर चढ़े
नए साल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों और एलपीजी सिलेंडर के दामों में आई कमी से आम आदमी को जरूर राहत मिली है. सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 120.50 रुपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 5.91 रुपये की कटौती की थी.
नई दरों के अनुसार, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 500.90 रुपये से घटकर 494.99 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 809.50 रुपये से घटकर 689 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया. ये दरें 1 जनवरी से लागू हो गई.
देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news
Source : News Nation Bureau