Advertisment

तेल का खेल जारी, 12वें दिन बढ़ोतरी के बाद 80 रु के पार पहुंचा पेट्रोल, 70 रु के पार डीजल

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से हलकान देश की आम जनता को राहत तो नहीं ही मिली बल्कि शुक्रवार को लगातार 12 वें दिन एक बार फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
तेल का खेल जारी, 12वें दिन बढ़ोतरी के बाद 80 रु के पार पहुंचा पेट्रोल, 70 रु के पार डीजल

आम जनता पर महंगाई की मार (फाइल फोटो)

Advertisment

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से हलकान देश की आम जनता को राहत तो नहीं ही मिली लेकिन शुक्रवार को लगातार 12 वें दिन एक बार फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी जरूर हो गई। शुक्रवार को पेट्रोल 36 पैसे जबकि डीजल 24 पैसे प्रति लीटर और महंगी हो गई।

राजधानी दिल्ली में अब आपको 1 लीटर पेट्रोल के लिए 77 रुपये 33 पैसे और डीजल के लिए 68 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली छोड़कर तीनों महानगर मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 80 रुपये के पार पहुंच चुका है।

मुंबई में जहा एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 85 रुपये 65 पैसे देने होंगे वहीं कोलकाता में 80 रुपये 47 पैसे और चेन्नई में 80 रुपये 80 पैसे देने होंगे।

ऐसी ही आग डीजल के दामों में भी लगी हुई है। मुंबई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 73 रुपये 20 पैसे खर्च करने होंगे जबिक कोलकाता में एक लीटर डीजल 71 रुपये 30 पैसे और चेन्नई में 72.58 पैसे का मिल रहा है।

और पढ़ें- दलित होने की वजह से नहीं मिला कर्नाटक में डिप्टी सीएम का पद: जी परमेश्वर

गौरतलब है कि तेल के बढ़ते दामों को लेकर 23 मई को केंद्र सरकार ने कहा था कि लोगों को राहत देने के लिए दीर्घकालिक योजना पर काम किया जा रहा है और जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

इससे पहले पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेल कंपनियों के साथ बैठक भी की थी लेकिन लोगों को कोई राहत नहीं मिली।

गौरतलब है कि तेल के बढ़ते दामों को रोकने के लिए इंडिय ऑयल कंपनी समेत कई राज्यों के सीएम तक ने मांग की है कि पेट्रोल-डीजल को गुड्स एंड सर्विस टैक्स ( जीएसटी) के दायरे में लाना चाहिए।

और पढ़ें: दिल्ली HC का सवाल-वेदांता से चंदा लेने पर कांग्रेस, भाजपा पर कार्रवाई क्यों नहीं?

Source : News Nation Bureau

petrol-price GST diesel price Petroleum product
Advertisment
Advertisment