रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे, डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ

पेट्रोल (Petrol) कीमतों में रविवार को 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. वहीं डीजल (Diesel) के दाम 14 पैसे प्रति लीटर घटाए गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Petrol Diesel

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

पेट्रोल (Petrol) कीमतों में रविवार को 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. वहीं डीजल (Diesel) के दाम 14 पैसे प्रति लीटर घटाए गए. पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने वैश्विक (International Market) कीमतों में गिरावट के रुख अनुरूप पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 69.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 62.44 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. उद्योग सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कहीं ऊंची रहती, लेकिन सरकार ने शनिवार को ईंधन पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है.

यह भी पढ़ेंः पाक आर्मी के 8 अधिकारियों को हुआ कोरोना, ड्यूटी से कतरा रही सेना

खुदरा कटौती कम
पेट्रोलियम कंपनियों का कहना है कि वे खुदरा कीमतों में कटौती कम रख रही हैं, क्योंकि इन पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया है. इन कंपनियों ने कहा कि उन्हें जो लाभ हुआ है उसे मूल्य वृद्धि के साथ समायोजित किया गया है. उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की वजह से ऐसा करना जरूरी है. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन-तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की. इससे सरकार को 39,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल पर विशेष उत्पाद शुल्क दो रुपये बढ़ाकर आठ रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने क्यों खत्म की फारुक अब्दुल्ला की नजरबंदी, यहां जानें

डीजल पर शुल्क दोगुना
डीजल पर यह शुल्क दो रुपये बढ़कर अब चार रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला सड़क उपकर भी एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर अब उपकर सहित सभी तरह का उत्पाद शुल्क 22.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 18.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने जब पहली बार 2014 में सत्ता संभाली थी उस समय पेट्रोल पर कर की दर 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर थी.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को तगड़ा झटका, दो विधायकों का इस्तीफा!

उत्पाद शुल्क नौ बार बढ़ा
सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के दौरान पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में नौ बार बढ़ोतरी की है. इन 15 माह की अवधि के दौरान पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 11.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया. इससे 2016-17 में सरकार का उत्पाद शुल्क संग्रह 2014-15 के 99,000 करोड़ रुपये से दोगुना से अधिक होकर 2,42,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

HIGHLIGHTS

  • पेट्रोल कीमतों में रविवार को 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती.
  • डीजल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर घटाए गए.
  • पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में नौ बार बढ़े.
Petro Diesel Price Cheap Petrol Diesel Petrol Pump Rules For Petrol Pumps Sunday Petrol Diesel
Advertisment
Advertisment
Advertisment