तेल का खेल जारी, मुंबई मे पेट्रोल 85 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में भी 80 के पार

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 84.99 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रोज एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
तेल का खेल जारी, मुंबई मे पेट्रोल 85 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में भी 80 के पार

पेट्रोल पंप (फाइल फोटो)

Advertisment

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 84.99 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रोज एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई। शहर में पेट्रोल 80.11 रुपये प्रति लीटर बिका।

दिल्ली में पेट्रोल 77.17 रुपये प्रति लीटर के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। कोलकाता में 79.83 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिका जो कि पिछले पांच साल का उच्चतम स्तर है।

पेट्रोल और डीजल के लिए अपनाई जाने वाली डायनमिक कीमत निर्धारण प्रणाली के तहत पेट्रोल के दाम में 14 मई 2018 से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और देश के सभी महानगरों में 13 मई 2018 के मुकाबले 2.50 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

और पढ़ें: कर्नाटक: 22 Cong,12 JDS नेता होंगे मंत्री, परमेश्वरा बनेंगे डिप्टी CM

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने तेल की कीमतों में वृद्धि को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार की आलोचना की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'केंद्र सरकार को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर फायदा हो रहा है। यह पैसा असल में आम उपभोक्ताओं का है।'

डीजल की कीमत भी देश में नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल बुधवार को क्रमश: 68.34 रुपये, 70.89 रुपये, 72.76 रुपये और 72.14 रुपये प्रति लीटर पर बिका।

और पढ़ें: जीएसटी के दायरे में लाए जाएं पेट्रोलियम उत्पाद: इंडियन ऑयल

Source : News Nation Bureau

petrol-price GST diesel price Petroleum product
Advertisment
Advertisment
Advertisment