Advertisment

एक बार फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानें नई दर

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.42 रुपये प्रति लीटर थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
एक बार फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानें नई दर

एक बार फिर बढ़े पेट्रोल के दाम

Advertisment

पेट्रोल-डीजल के दामों का लगातार बढ़ना जारी है. शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल के दामों में इजाफा देखने को मिला। जहां डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई वहीं पेट्रोल के दामों में 10 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.32 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंची जबकि डीजल की कीमत 73.87 प्रति लीटर है.

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.42 रुपये प्रति लीटर थी.

सरकारी कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्प द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रुपये की गिरती कीमत और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से सोमवार को ईंधन कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक अगस्त से ही आग लगी हुई है और कीमत रोजाना बढ़ रही है.

और पढ़ें: तमिलनाडु: शादी में दूल्हा-दूल्हन को तोहफे में मिला 'पेट्रोल', देखकर लोग हो गए हैरान

ईंधन कीमतों में एक बार केवल 13 अगस्त को हल्की गिरावट आई थी, जबकि पिछले दो हफ्तों से यह रोजाना तेजी का नया-नया रिकार्ड बना रही है.

क्रूड ऑयल में तेजी से डॉलर में मजबूती और रुपए में दबाव देखने को मिला है. ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण कच्चे तेल की उच्च कीमत और डॉलर के खिलाफ रुपये में हो रही गिरावट है. रुपये में गिरावट के कारण तेल का आयात महंगा पड़ता है, क्योंकि कच्चे तेल की खरीदारी डॉलर में की जाती है.

Source : News Nation Bureau

petrol-price diesel petrol Fuel Price diesel price national capital
Advertisment
Advertisment