देश में पेट्रोल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. इसे लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खेद जताते हुए कहा कि तेल संपन्न देशों पर ठीकरा फोड़ दिया. तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी का दोषी ठहराया. गौरतलब पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं और ईंधन की बढ़ती कीमतों पर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि कच्चा तेल महंगा होने के साथ ही हम कीमतों को लेकर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. प्रधान यहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीपीसीएल कोच्चि रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल पार्क के उद्घाटन में शामिल होने आए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में कमी आई और पेट्रोलियम उत्पादकों को उत्पादन में कमी करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का सरकार पर तंज, 'क्रिकेट में भी बढ़ी नफरत'
उन्होंने आगे कहा, अब अर्थव्यवस्था फिर से उठ खड़ी हुई है और भारत लगभग कोविड-19 से पहले की स्थिति में लौट आया है. हालांकि, तेल उत्पादकों ने उत्पादन नहीं बढ़ाया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, मुझे यह कहते हुए खेद है कि तेल उत्पादक देश उपभोक्ता देशों के हितों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कृत्रिम मूल्य तंत्र का निर्माण किया है. इससे उपभोक्ता देशों को परेशानी हो रही है.’’ मंत्री ने कहा कि हालांकि तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन बढ़ाने के बारे में कुछ सकारात्मक बातें कही हैं.
यह भी पढ़ें : बंगाल में बीजेपी नेता बाबू मास्टर की गाड़ी पर बम से हमला, हालत गंभीर
उन्होंने कहा कि ये देश तेल के उपभोग कर्ता देशों के हितों को नहीं देख रहे हैं. उधर देश के कुछ शहरों में प्रीमियम पेट्रोल के दाम शनिवार को 100 रुपये के पार पहुंच गए. इन शहरों में भोपाल भी शामिल है. मंत्री प्रधान ने दो दिन पूर्व राज्यभा में तेल कीमतें कम नहीं कर पाने को लेकर लाचारी जताई थी. शनिवार को उन्होंने खेद जताते हुए तेल संपन्न देशों को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि तेल संपन्न देशों ने एक कृत्रिम मूल्य प्रणाली बना ली है, यह उपभोग करने वाले देशों को चुभ रही है.
HIGHLIGHTS
- पेट्रोल की कीमतों में आग, दाम 100 रुपये के पार
- 'तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी का दोषी'
- 'हम कीमतों को लेकर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं'
Source : News Nation Bureau