Advertisment

PFI के स्टेट हेड परवेज अहमद दिल्ली पुलिस की हिरासत में, पूछताछ जारी

स्पेशल सेल इलियास से लगातार पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ पीएफआई के द्वारा होने वाली फंडिंग और सीएए, एनआरसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों की फंडिंग को लेकर जुटाई जा रही है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
PFI

परवेज अहमद( Photo Credit : फोटो- ANI)

Advertisment

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पीएफआई के दिल्ली स्टेट हेड परवेज अहमद को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही फंडिंग मामले में भी PFI के सचिव इलियास को गिरफ्तार किया गया है.  

यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों को लग सकता है बड़ा झटका, कैंसिल हो सकता है IPL 2020

स्पेशल सेल इलियास से लगातार पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ पीएफआई के द्वारा होने वाली फंडिंग और सीएए, एनआरसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों की फंडिंग को लेकर जुटाई जा रही है. 

क्या है आरोप?

दरअसल PFI पर आरोप है कि 20 दिसंबर 2019 को हिंसा कराने के लिए उसने देशभर में लोगों को पहले से मानसिक रूप से तैयार कियटा था. इसके लिए उसने 12 लोगों के खाते में पासे डाले थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन 12 में से 4 अकाउंट में 3 करोड़ आने की खबर सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले में बैंकों से संदिग्ध अकाउंट की जानकारी मांगी थी.

यह भी पढ़ें: BJP ज्‍वाइन करने के बाद आज ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचेंगे भोपाल, करेंगे भव्य रोड शो

बता दें,  इससे पहले पीएफआई के सदस्य दानिश को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान दानिश ने कई सनसनीखेज खुलासे किए थे. अभी तक दानिश से की गई पूछताछ में सामने आया है कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई न सिर्फ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी आंदोलन में शामिल रहा था, बल्कि हिंसा भड़काने में भी उसकी भूमिका थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दानिश (Danish) की शिनाख्त के आधार पर इन आंदोलनों की फंडिंग और हिंसा भड़काने में शामिल रहे अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है. इन लोगों के खिलाफ सबूत जुटाने का काम भी किया जा रहा है.

pfi delhi-violence Delhi Special Cell Parvej ahmad
Advertisment
Advertisment