Phishing Attack: देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट ने आम जनता के लिए एक एडवाजरी जारी की है. दरअसल एक तरह का अलर्ट है. इसमें कहा गया है कि कोई भी शीर्ष अदालत के बारे में निजी जानकारी मांगे तो किसी भी कीमत पर शेयर ना करें. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट पर फिशिंग अटैक कर उसकी फेक वेबसाइट तैयार कर ली है. लिहाजा इस वेबसाइट के चक्कर में आकर अपना कोई निजी डाया इनके साथ साझा ना किया जाए.
क्या है मामला
दरअसल कुछ साइबर हमलावरों ने सुप्रीम कोर्ट की एक फेक वेबसाइट बना ली है. यही नहीं इन लोगों की ओर से आम जनता की निजा जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं. ताकि आने वाले वक्त में उसका दुरुपयोग किया जा सके. लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस फर्जीवाड़े को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को से सलाह दी गई है कि वह इस तरह के किसी भी फर्जीवाड़े से सावधान रहें और किसी को भी अपनी निजी जानकारी साझा ना करें.
यह भी पढ़ें - Jammu Kashmir Election: जल्द होंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव! जानें सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने क्या कहा
सर्वोच्च अदालत की ओर से ये जानकारी दी गई है कि कोर्ट के नाम की वेबसाइट की ओर से कोई लिंक आए तो उसकी प्रमाणिकता को जांचे बिना उस पर क्लिक ना करें. ना इस तरह के लिंक के आगे शेयर करें. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट कभी भी किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी या वित्तिय जानकारी की मांग नहीं करता है.
इन URL से रहें सावधान
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी अलर्ट में वो यूआरएल की जानकारी भी दी गई है जिससे सावधान रहने को कहा गया है इसमें दो URL हैं पहला - http://cbins/scigv.com और https://cbins.scigv.com/offence
और दूसरा https://cbins.scigv.com/offence है.
अगर शिकार हो चुके तो क्या करें
सुप्रीम कोर्ट ने ये भी बता दिया है कि अगर आप फिशिंग अटैक का शिकार हो चुके हैं तो अपने सभी ऑनलाइन खातों के पासवर्ड बदल लें. इसके साथ ही अपने बैंक से संपर्क कर तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड आदि को भी बंद करने को कहें.
HIGHLIGHTS
- सुप्रीम कोर्ट को भी जालसाझों ने नहीं बख्शा
- फिशिंग अटैक के जरिए शीर्ष अदालत की बना डाली फेक वेबसाइट
- सुप्रीम कोर्ट की से जारी किया गया अलर्ट, इन बातों का रखें ध्यान
Source : News Nation Bureau