Advertisment

लाल किले में किसानों के झंडा फहराने पर सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने की अपील

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले की की प्राचीर पर उपद्रवी किसानों द्वारा धर्म विशेष का झंडा फहराने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
supreme court

लाल किले की प्राचीर पर किसानों के झंडा फहराने का मामला SC पहुंचा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले की की प्राचीर पर उपद्रवी किसानों द्वारा धर्म विशेष का झंडा फहराने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की गई है. कानून के छात्र आशीष राय ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर लाल किले की प्राचीर पर प्रदर्शकारियों द्वारा दूसरा झंडा लगाने पर एक्शन लेने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि लाल किले पर दूसरे झंडे को लगाना राष्ट्रीय झंडे का अपमान है.

यह भी पढ़ें : LIVE : दिल्ली में बवाल पर पुलिस ने लिया एक्शन, हिंसा की जिम्मेदारी से भागे किसान नेता और विपक्ष 

हालांकि दिल्ली में मंगलवार को किसानों के हिंसक प्रदर्शन और लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराए जाने की घटना को गृह मंत्रालय ने बेहद गंभीरता से लिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर आपात बैठक बुलाकर राजधानी में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं. सभी धरोहरों और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. राजधानी में हिंसा के जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिल्ली पुलिस को जारी हुए हैं.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर परेड के हिंसक रूप अख्तियार कर लेने और कई जगहों पर पुलिस से झड़प की घटना को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्रालय व दिल्ली पुलिस के आला अफसरों से बैठक कर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने उन्हें सूचनाएं दीं. सूत्रों के मुताबिक किसान आंदोलन की आड़ में प्रतिबंधित संगठनों की ओर से हिंसा को बढ़ावा दिए जाने के इनपुट खुफिया एजेंसियों को मिले. खुफिया एजेंसियों ने आगे भी हिंसा की आशंका से इनकार नहीं किया.

यह भी पढ़ें : पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को लालकिले पर झंडा फहराने के मामले में NIA का समन 

बैठक में राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पैरामिल्रिटी फोर्सेज की तैनाती का निर्णय हुआ, ताकि आगे किसी तरह की हिंसक घटना न हो सके. हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी निर्देश जारी हुआ है. गृहमंत्रालय की इस बड़ी बैठक के बाद दिल्ली पुलिस भी राजधानी में हिंसक प्रदर्शन के पीछे के साजिशकर्ताओं की पहचान करने में जुटी है. इसके लिए उन सभी स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जहां किसानों ने हिंसक प्रदर्शन किए.

Supreme Court kisan-andolan tractor-rally सुप्रीम कोर्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment