Advertisment

अब लाहौर भी निशाने पर, भारत ने पिनाका मिसाइल का किया सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) ने चांदीपुर से गुरुवार दोपहर निर्देशित पिनाका राकेट का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
अब लाहौर भी निशाने पर, भारत ने पिनाका मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत ने पिनाका मिसाइल का किया सफल परीक्षण( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

भारतीय सेना दुश्मन के किसी भी तरह के हमले का जवाब देने के लिए सक्षम है. रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) ने चांदीपुर से गुरुवार दोपहर निर्देशित पिनाका राकेट का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है. इससे पहले पिनाका में गाइड लाइन सिस्टम नहीं था. इसे अब एडवांस गाइड लाइन सिस्टम से लैस किया गया है. इसे लेकर हैदराबाद रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) ने नौवहन दिशा निर्देशन एवं नियंत्रण कीट विकसित किया है.

यह भी पढ़ेंःCAA Protest Live: अब मुंबई के आजाद मैदान में उमड़े हजारों लोग, स्वरा भास्कर और फरहान अख्तर पहुंचे

सूत्रों के मुताबिक, इस बदलाव से पिनाका की मारक क्षमता और सटीकता दोनों बढ़ गई है. पहले इसकी मारक क्षमता 40 किलोमीटर थी जो अब बढ़कर 75 किलोमीटर हो गई है. चांदीपुर के रक्षा क्षेत्र में रडार इलेक्ट्रो आप्टिकल सिस्टम, टेलीमेट्री सिस्टम ने पिनाका राकेट के पूरे मार्ग की निगरानी की. पुणे के अमार्टमेंट रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट स्टाबलिसमेंट, आरीसीआई और हैदराबाद के डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट लाब्रोटरी ने मिलकर पिनाका मिसाइल को तैयार किया है.

इस मिसाइल के परीक्षण के समय रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन तथा अंतरिम परीक्षण परिसर (आईटीआर) से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी व वैज्ञानिक दल मौजूद थे. सूत्रों की मानें तो इस माह के अंत तक और कई राकेट व मिसाइल का परीक्षण होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंःनिर्भया की मां बोलीं- मैं कोर्ट के फैसले से खुश हूं, ऐसे लोगों को सिखाना चाहिए...

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तथा रूस के वैज्ञानिकों के मिश्रित प्रयास से निर्मित जमीन से जमीन पर मार करने वाले क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का चांदीपुर आइटीआर के एलसी तीन से सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था. यह प्रक्षेपास्त्र 8.4 मीटर लंबा 0 प्वाइंट 6 मीटर चौड़ा था, इसका वजन 3000 किलोग्राम था. यह प्रक्षेपास्त्र 300 किलोग्राम वजन तक विस्फोटक ढोने तथा 290 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखता है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

INDIA pakistan DRDO Pinaka Missile Pinaka Rocket
Advertisment
Advertisment
Advertisment