दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस से साउथ कैंपस तक जाने के लिए आज सीएम अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की पिंक लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।
पिकं मेट्रो शुरु हो जाने से कैंपस पहुंचने के लिए छात्रों की समय की बचत होगी। क्योंकि फिर उन्हें आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर एक बार अपनी ट्रेन को बदलना पड़ेगा।
अभी छात्रों को नॉर्थ कैंपस से साउथ कैंपस जाने के लिए रिंग रोड का इस्तेमाल करते हैं जिसमें भारी ट्रेफिक का सामना करना पड़ता है और डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय भी लगता है।
छात्रों को नॉर्थ कैंपस से साउथ कैंपस जाने के लिए अभी कई मेट्रो ट्रेनों को बदलना पड़ता है। इसके अलावा बस और ऑटोरिक्शा से जाने से काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती हैं।
लेकिन पिंक मेट्रो के चलने से छात्रों को नॉर्थ कैंपस के मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस तक जाना बहुत ही आसान हो जाएगा। नॉ़र्थ कैंपस से चलने वाली पिंक मेट्रो येलो लाइन से जुड़ेगी अगर छात्रों को मेट्रो बदलनी होगी तो वे आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर बदल सकते हैं।
और पढ़ें: भीमा कोरेगांव हिंसा: महाराष्ट्र सरकार ने सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस वापस लिया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सीनियर अधिकारी ने कहा, 'डीयू के दो कैंपस को पहली बार दिल्ली मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। इससे लोगों का यात्रा करने का समय बचेगा लेकिन छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो अभी तक सड़कों से होकर यात्रा करते थे।'
दुर्गाबाई देशमुख दक्षिण परिसर गलियारे का औपचारिक शुभांरभ आज मेट्रो भवन में शाम चार बजे केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे।
समय की होगी बचत
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पहली बार दिल्ली मेट्रो नेटवर्क से डीयू के दोनों परिसर एक- दूसरे से जुड़ गए हैं। यह यात्रा के समय में कटौती करेगा और खासतौर पर छात्रों को फायदा पहुंचाएगा, जिन्हें अबतक अधिकतर सड़क के जरिए ही सफर करना पड़ता था।'
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'विश्वविद्यालय स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख दक्षिण परिसर स्टेशन के बीच टिकट की कीमत50 रूपये होगी और मजलिस पार्क से दक्षिण परिसर स्टेशन तक का टिकट40 रूपया का होगा। रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिन टिकट का दाम नियमित लागत से कम होगा।'
डीएमआरसी में कार्यकारी निदेशक, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स अनुज दयाल ने बताया, 'विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख दक्षिण परिसर स्टेशन जाने में करीब 40 मिनट लगेंगे, जिसमें आजादपुर स्टेशन पर इंटरचेंज में लगने वाला वक्त भी शामिल है।'
और पढ़ें: आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, फैसला आने तक लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ाई
एक अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर पिंक मेट्रो की सेवा बुधवार शाम 6 बजे से शुरु हो जाएगी। इस लाइन पर कुल 12 मेट्रो स्टेशन है जिसमें 4 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं बाकी 8 एलिवेटेड स्टेशन हैं।
एलिवेटेड स्टेशन: 8 (साउथ कैंपस, दिल्ली कैंट, मायापुरी, राजौरी गार्डन, ईएसआई हॉस्पिटल, पंजाबी बाग वेस्ट, शकूरपुर, मजलिस पार्क)
अंडरग्राउंड स्टेशन : 4 (नारायणा विहार, नेताजी सुभाष प्लेस, शालीमार बाग, आजादपुर)
इंटरचेंज स्टेशन: 4 आजादपुर (यलो लाइन), नेताजी सुभाष प्लेस (रेड लाइन), राजौरी गार्डन (ब्लू लाइन), धौला कुआं (एयरपोर्ट लाइन)
डीएमआरसी ने कहा कि 21.56 किलोमीटर के गलियारे के खुलने के बाद, द्वारका 21 (ब्लू लाइन) और रिठाला (रेड लाइन) के बीच भी यात्रा का वक्त करीब 16 मिनट तक कम हो जाएगा और राजौरी गार्डन तथा आजादपुर के बीच सफर का वक्त करीब 23 मिनट घट जाएगा।
और पढ़ें: अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर आज से रोजाना सुनवाई शुरू
Source : News Nation Bureau