राज्यसभा में सदन के नेता बने पीयूष गोयल

राज्यसभा में सदन के नेता बने पीयूष गोयल

author-image
IANS
New Update
Piyuh Goyal

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया।

19 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में गोयल थावरचंद गहलोत की जगह लेंगे, जिन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

इससे पहले, गोयल ने राज्यसभा में सदन के उपनेता का पद संभाला था, जब गहलोत सदन के नेता थे।

रविवार को गहलोत ने कर्नाटक के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर गोयल को बधाई देते हुए कहा, पीयूष गोयल जी को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किए जाने पर बधाई। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। कामना है कि वह राष्ट्र की सेवा में निरंतर जोश बनाए रखें।

गोयल, महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य हैं, जिन्हें पहली बार अगस्त 2010 में संसद के ऊपरी सदन के लिए चुना गया था। गोयल के पास केंद्र सरकार में वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्रालय जैसे प्रमुख मंत्रालय हैं।

सदन के उपनेता के रूप में गोयल ने सदन के पटल के तमाम प्रबंधन के लिए सत्तारूढ़ दल के प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment