Advertisment

रनवे पर मॉडल को खड़ा कर पायलट ने सिर के ऊपर से उड़ाया विमान, जांच में जुटा डीजीसीए

रनवे पर कई मॉलड को खड़ा कर उनके ऊपर से विमान उड़ाने का एक विडियो सामने आने के बाद डीजीसीए ने मामले को गंभीरता से लिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
रनवे पर मॉडल को खड़ा कर पायलट ने सिर के ऊपर से उड़ाया विमान, जांच में जुटा डीजीसीए

रनवे पर मॉडल को खड़ा कर सर के ऊपर से उड़ाया विमान

Advertisment

रनवे पर कई मॉलड को खड़ा कर उनके ऊपर से विमान उड़ाने का एक विडियो सामने आने के बाद एविएशन रेग्युलेटरी बॉडी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने मामले को गंभीरता से लिया है।

बता दें कि हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिखाया गया था कि 9 मॉडल्स रनवे पर खड़ी हैं और एक नौ सीटों वाला टर्बोप्रॉप उनके ठीक पीछे से उड़ान भरता है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि घटना किस रनवे का है।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि गुरुवार की रात इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि डीजीसीए इस मामले की जांच में जुट गई है।

डीजीसीए ने इस घटना को सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानते हुए और इसे डीजीसीए सुरक्षा मानकों का उल्लंघन भी माना है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि टर्बोप्रॉप के हवा में पहुंचने पर हवाई पट्टी पर खड़ी मॉडल्स झुक जाती हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

DGCA private jet aeroplane
Advertisment
Advertisment
Advertisment