मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका ने कहा गया है कि प्रज्ञा ठाकुर को स्वास्थ्य आधार पर जमानत देना ठीक फैसला नहीं है।
याचिका में कहा गया है कि प्रज्ञा ठाकुर पर गंभीर चार्ज हैं ऐसे में उनको बॉम्बे हाई कोर्ट से मिला ज़मानत का फैसला ठीक नहीं है।
बता दें कि 25 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2008 के मालेगांव धमाके मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत दे दी थी। साध्वी प्रज्ञा को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी। इसके साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को अपना पासपोर्ट जमा कराने का भी आदेश दिया था।
मालेगांव धमाका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को दी जमानत
राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau