पीलीभीत में गत दिनों इंसानों और बाघ के संघर्ष में बुरी तरह से घायल बाघिन के मामले में अब फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा भी कूद पड़े हैं. उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर इस घटना से जुड़ा वीडियो शेयर किया, जिसके जवाब में पीलीभीत पुलिस ने उन्हें जवाब में घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की विस्तृत ब्यौरा दिया. हालांकि घटना बुधवार की है जब आबादी में घुस आई बाघिन ग्रामीणों के डर से उपजे क्रोध का शिकार हो गई थी. उसे ग्रामीणों ने इस कदर पीटा कि वह जी नहीं सकी. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
Was reluctant to share this disturbing video but this is what happened.. hoping for prompt action sir 🙏🏽 @narendramodi @PMOIndia @myogiadityanath @PrakashJavdekar @moefcc @Manekagandhibjp @Uppolice #Tigers #NationalAnimal #NationalPride pic.twitter.com/tIfnVpt8Vq
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 26, 2019
यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में BJP का सरकार बनना खरीद फरोख्त की जीतः कांग्रेस नेता सिद्धरमैया
रणदीप ने जानी और समझाई सच्चाई
रणदीप हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि तराई इलाके में यह तीसरी घटना थी, जिसमें वन्य जीव अधिकारियों को पीटा गया और एक जानवर की मौत हो गई. इस ट्वीट पर फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने रिट्वीट किया तो रणदीप ने उन्हें भी सच्चाई से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग अच्छा काम कर रहे हैं. जब वन विभाग के कर्मचारियों ने घायल बाघिन को खोजा तब उसकी स्थिति बेहद गंभीर थी. उसे बचाना बहुत मुश्किल था. वन विभाग ही भारतीय वन् संपदा की रक्षा कर रहा है, कोई एनजीओ नहीं.
With all due respect I disagree with this sweeping accusation @deespeak Forest dept is capable and doing good work. She was beyond rescue when found as I talked with experts. Even staff got injured in process. It’s the forest dept thats keeping our wildlife alive not just NGOs🙏🏽 https://t.co/03roi3awf2
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 27, 2019
यह भी पढ़ेंः PM इमरान खान को अमेरिकी दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये बड़ा झटका
यह है मामला
पूरनपुर तहसील के घुंघचाई क्षेत्र में टाइगर रिजर्व के दियोरिया रेंज जंगल से सटी मटेहना कॉलोनी नंबर निवासी किसान श्याम मोहन बुधवार को अपने खेत पर छुट्टा पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए बाड़ लगा रहा था. इसी दौरान निकट की झाड़ियों में पहले से छिपी बैठी बाघिन ने अचानक उस पर हमला कर दिया. वह चीखा तो अन्य किसान उसे बचाने दौड़ पड़े. इस बीच श्याम मोहन घायल हो गया.
उक्त प्रकरण में थाना पूरनपुर पर 31 नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 347/19 धारा 147/148/353/392/527 ipc व 9/51/1c/ 21a/ 31/29 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 व 3/4 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
— pilibhit police (@pilibhitpolice) July 26, 2019
यह भी पढ़ेंः POK से आतंकियों ने किया घुसपैठ का प्रयास, भारतीय सेना का एक जवान शहीद
ग्रामीणों की पिटाई से मरी बाघिन
खेत में बाघिन आने की सूचना फैलते ही तमाम ग्रामीण लाठी, डंडों और धारदार हथियारों लेकर वहां पहुंच गए थे. बाघिन को भगाने का प्रयास किया गया तो वह हमलावर हो गया. बाघिन ने ग्रामीणों के झुंड पर हमला करके नौ लोगों को घायल कर दिया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बाघिन की घेराबंदी करके ताबड़तोड़ लाठियों से प्रहार किए. इससे बुरी तरह घायल बाघिन जंगल की ओर भाग खड़ी हुई. बाद में उसका मृत शरीर पाया गया था.
HIGHLIGHTS
- बुधवार को आबादी में घुस आई थी बाघिन और ग्रामीण पर किया हमला.
- गुस्साए ग्रामीणों ने बाद में पीट-पीट कर उसे मार डाला.
- पुलिस ने वन्य जीवसंरक्षण में किया मुकदमा. रणदीप हुड्डा ने की अपील.