प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नमो एप के जरिए मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात की। इस मौक़े पर उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि मुद्रा योजना के तहत बैंक ने 12 करोड़ परिवारों को दिया 6 लाख़ करोड़ का लोन दिया।
मुद्रा योजना ने हमारे देश के युवाओं, महिलाओं और अपना व्यापार फैलाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए नए अवसर पैदा किए हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'इतना ही नहीं मुद्रा योजना की वजह से देश में कई गुणा रोजगार बढ़ा है।'
पीएम मोदी ने कहा कि 12 करोड़ लाभार्थियों में से 28 प्रतिशत यानी कि 3.25 करोड़ लाभार्थी पहली बार व्यापार शुरू करने वाले लोग हैं।
आगे उन्होंने कहा कि 74 प्रतिशत या यूं कहें कि 9 करोड़ लोन लेने वाले लाभार्थी केवल महिला हैं जबकि 55 फीसदी लाभार्थी SC/ST और OBC कैटेगरी से आते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 'जब हुनर को प्रोत्साहन मिलता है तो उसे और बढ़त मिलती है। मान लीजिए किसी हैंडलूम वाले को मुद्रा लोन मिलता है तो वह अपने कारोबार को बढ़ाएगा और डिजाइनर कपड़ो तक का प्रॉडकशन शुरू कर सकता है। मान लीजिए कोई माली दूसरे के बगीचे में काम करता था, उसे यदि मुद्रा योजना जैसी स्कीम से कुछ लाभ मिल जाए तो वह अपनी नर्सरी शुरू कर सकता है।'
LIVE अपडेट्स
# 74 प्रतिशत या यूं कहें कि 9 करोड़ लोन लेने वाले लाभार्थी केवल महिला हैं जबकि 55 फीसदी लाभार्थी SC/ST और OBC कैटेगरी से आते हैं।- पीएम मोदी
# 12 करोड़ लाभार्थियों में से 28 प्रतिशत यानी कि 3.25 करोड़ लाभार्थी पहली बार व्यापार शुरू करने वाले लोग हैं।- पीएम मोदी
# मुद्रा योजना के तहत बैंक ने 12 करोड़ परिवारों को दिया 6 लाख़ करोड़ का लोन दिया।- पीएम मोदी
# मुद्रा योजना ने हमारे देश के युवाओं, महिलाओं और अपना व्यापार फैलाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए नए अवसर पैदा किए हैं।- पीएम मोदी
Mudra Yojna has opened up new opportunities for our youth, women and those who wanted to start or spread their businesses. Not only this, Mudra Yojna is also acting as a job multiplier: PM Modi pic.twitter.com/PcAU3eHC2k
— ANI (@ANI) May 29, 2018
# इतना ही नहीं मुद्रा योजना की वजह से देश में कई गुणा रोजगार बढ़ा है।- पीएम मोदी
दूरदर्शन चैनल पर सुबह 9.30 से इस बातचीत का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में सोमवार को ट्वीटर पर जानकारी साझा की।
केंद्रीय मंत्री ने लिखा, 'मुद्रा लाभार्थियों के अनुभव जानने, और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री @NarendraModi मंगलवार, 29 May को सुबह 9.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनसे बातचीत करेंगे, NaMo App और @DDNational के माध्यम से आप भी इससे जुड़ेंI'
मुद्रा लाभार्थियों के अनुभव जानने, और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री @NarendraModi मंगलवार, 29 May को सुबह 9.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनसे बातचीत करेंगे, NaMo App और @DDNational के माध्यम से आप भी इससे जुड़ेंI #MudraKiBaatPMKeSath pic.twitter.com/hXlvHhcCfW
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 28, 2018
बता दें कि पीएम मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत की थी। जिसके तहत गैर कार्पोरेट और गैर कृषि सूक्ष्म और मध्यम उद्योग वालों को 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है।
इस तरह के सभी लोन को पीएमएमवाई के अंतर्गत मुद्रा लोन के नाम से वर्गीकृत किया जाता है। यह लोन कामर्शियल बैंक, आरआरबीएस, कॉपरेटिव बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी से लिया जाता है।
और पढ़ें- 16 वें दिन भी पेट्रोल-डीजल रेट में वृद्धि जारी, आज से CNG भी मंहगी
Source : News Nation Bureau