Advertisment

मनमोहन सिंह ने के.एम. मणि के निधन पर जताया शोक, कही ये बात

मणि फेफड़े की एक बीमारी से पीड़ित थे और पिछले एक सप्ताह से उनका ईलाज अस्पताल में चल रहा था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मनमोहन सिंह ने के.एम. मणि के निधन पर जताया शोक, कही ये बात

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने वयोवृद्ध राजनेता और केरल कांग्रेस-मणि के अध्यक्ष के.एम. मणि के निधन पर शोक जताया है. मणि का मंगलवार को कोच्चि में निधन हो गया. सिंह ने मणि के बेटे जोस मणि को लिखे एक पत्र में कहा है कि उनके निधन से हमारे देश ने एक वयोवृद्ध नेता को खो दिया है. उसने हमारे देश की, खासतौर से केरल राज्य की अपने पूरे जीवन भर समर्पण के साथ सेवा की. उन्होंने कहा कि मणि वित्तीय मामलों और सार्वजनिक मामलों के बहुत ज्ञाता थे. सिंह ने कहा कि मैं आपको और आपके परिवार के अन्य सदस्यों को अपनी हार्दिक शोक संवेदना से अवगत करा रहा हूं.

यह भी पढ़ें - फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को मिला 'यू' प्रमाण-पत्र, इस दिन हो रही है रिलीज

हम इस बड़े नुकसान को पूरी हिम्मत के साथ सहने की आपको शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. मणि फेफड़े की एक बीमारी से पीड़ित थे और पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में थे. वह जनवरी से ही बीमार थे. मणि अविभाजित केरल कांग्रेस से 1965 में जुड़े थे और वह पार्टी के निर्वादित नेता बन गए. इन वर्षो के दौरान उनकी पार्टी में कई विभाजन हुआ.

Source : IANS

Karnataka pm manmohan singh k m mani congress mani mani death mani congress president
Advertisment
Advertisment
Advertisment