PM Modi in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केरल में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. एर्नाकुलम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, केरल में बीजेपी को सशक्त करने वाले आप सभी कार्यकर्ता साथियों के बीच आना मेरे लिए हमेशा सुखद होता है. पीएम मोदी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद केरल के कौने-कौने में कार्यकर्ताओं की अनेक पीड़ियों ने बीजेपी का झंड़ा बुलंद रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि, "राजनीतिक हिंसा के बीच भी अपनी विचारधारा और देशभक्ति के प्रतिबद्ध रहने वाली कार्यकर्ताओं की हर पीढ़ी को आज मैं सिर झुकाकर नमन करता हूं."
#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi says "It is always a happy moment for me to join the supporters of BJP who work to strengthen BJP in the state. Besides adverse situations, our party workers have made sure that the BJP shines. I want to salute all those party workers… pic.twitter.com/a2pwS03zF7
— ANI (@ANI) January 17, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि केरल बीजेपी के कार्यकर्ताओं का सामर्थ हमने पिछले दिनों त्रिशूर में हुए नारी शक्ति सम्मेलन में देखने को मिला. पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने अनुभव से मैं कर सकता हूं कि इतना बड़ा सम्मेलन एक मजबूत संगठन ही करा सकता है.
#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi says "We saw the potential of the Kerala BJP party workers during the Nari Shakti Sammelan in Thrissur. With my own experience, I can say that only a strong organisation can have such a huge conference. It shows that you are all… pic.twitter.com/QBw726hb6Z
— ANI (@ANI) January 17, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कि बीजेपी हर वर्ग की पार्टी है. जिसके पास तेज विकास ट्रैक रिकॉर्ड भी है और भविष्य का स्पष्ट विजन भी. गरीब, महिला, युवा, किसान, मजदूर, मछुआरे ये समाज के वो वर्ग हैं जिनके सशक्तिकरतण से ही विकसित भारत का निर्माण होने वाला है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "The priority of BJP is to increase the income as well as savings of the people of the country. Under the Ayushman Bharat Yojana, around Rs 1 lakh crore of the people of the country have been saved. Till now, people have saved more the… pic.twitter.com/H0BJO4BJKV
— ANI (@ANI) January 17, 2024
'आम लोगों की कमाई बढ़ाना बीजेपी की प्राथमिकता'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है कि देश के आम लोगों की कमाई बढ़े. पीएम मोदी ने कहा कि कमाई के साथ बचत भी बढ़नी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलने से देश के लोगों को एक लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है. जन औषधि केंद्रों पर 80 फीसदी छूट पर दवा लेने से देश के लोगों के 25 हजार करोड़ रुपये बचे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पहले दो लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स लगता था, बीजेपी सरकार ने तय किया कि सात लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता. पीएम मोदी ने कहा कि टैक्स को लेकर पिछले दस सालों में जो नई व्यवस्थाएं बनी हैं उससे करदाताओं की लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है.
Source : News Nation Bureau