मंगलवार की रात 8 बजे पीएम मोदी एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस संबोधन में देशवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अगले 21 दिनों तक लॉक डाउन का ऐलान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए देशवासियों से मिले सहयोग के लिए आभार जताया. दुनिया भर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख से भी ज्यादा हो गई है. वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से मौतों का मामला भी बढ़कर 17 हजार के पार चला गया है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 550 के पार चली गई है जबकि 10 लोगों की मौत यहां भी हो गई है.
Source : Ravindra Singh