पीएम मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक के सम्मेलन में सभा को संबोधित किया. उन्होंने अकाउंट जनरल को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में कैग का योगदान सराहनीय है. कैग के कार्य को सराहते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी वो दिग्गज हैं, जो आईना लेकर सरकारी व्यवस्थाओं के सामने खड़े हो जाते हैं और कमियों और गलतियों को बताते हैं. जानें पीएम मोदी की भाषण की 10 बड़ी बात.
1. CAG कमियां लेकर सामने खड़े हो जाते हैं.
2. CAG को टुकड़ों में नहीं, बल्कि गुड गवर्नेंस के साथ आगे बढ़ना है.
3. CAG को CAG Plus बनाने में मदद की जा रही है.
4. CAG सबसे उम्रदराज़ विभाग है.
5. CAG देश के आर्थिक समाज को शुद्ध करने का काम करते हैं.
6. 1.5 लाख रुपये सरकार के बचे हैं और गलत हाथों में नहीं जा रहे हैं और इसके लिए CAG ने काम किया है.
7. पहले जो सरकार को पेमेंट होती थी अब फिज़िकल कॉपी की ज़रूरत नहीं है.
8. आज भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की तरफ बढ़ रहा है उसमें CAG की भी भूमिका हो रही है.
9. आज सही CAG रिपोर्ट चाहिए.
10. आज CAG रिपोर्ट के लिए लंबा समय नहीं, बल्कि जल्दी रिपोर्ट चाहिए होती है.
11. अब CAG को CAG 2.0 की तरफ आगे बढ़ना होगा.
12. विशाल डेटा शेयर नहीं किया जाता, इसलिए दूसरी एजेंसियों के साथ डाटा शेयर करें.
13. विदेशी CAG ऑडिट से तमाम देशों की तकनीक पर भी हम साझा कर सकते हैं.