Advertisment

UN में बोले PM मोदी : 2022 तक हर भारतीय के पास होगा अपना घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यह संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में कही.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project  4

UN में बोलते पीएम मोदी।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यह संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. यूएन (सुरक्षा परिषद) का अस्थाई सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है. संयुक्त राष्ट्र में वर्चुअल संबोधन के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि सभी को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हम खाद्य सुरक्षा लेकर आए.

यह भी पढ़ें- ऑडियो मामले पर बोले गजेंद्र शेखावत- 'जहां धर्म है वहीं जीत है'

हमारे खाद्य सुरक्षा से 83 मिलियन नागरिकों को लाभ मिला है. पीएम आवास योजना के जरिए 2022 में जब भारत 75 स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब तक हर भारतीय के ऊपर अपनी छत होगी. उन्होंने कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया बदल गई है.

भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. हम अपने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने में लगे हैं. पिछले 6 साल में हमने डायरेक्ट बेनिफिशियल प्रोग्राम के लिए 40 करोड़ बैंक खाते खोले हैं. जरूरतमंद लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंचाए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम एजेंडा 2030 को पूरा करने में लगे हैं. हम विकासशील देशों की मदद कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास.

यह भी पढ़ें- ऑडियो मामले पर बोले सतीश पूनिया, 'अपना घर संभल नहीं रहा इस लिए बीजेपी को बदनाम कर रही कांग्रेस'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने गरीबों के लिए घर बनाए. हमने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना चलाई. आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य स्कीम है. भारत आज विकास के पत पर आगे बढ़ रहा है. विकास के रास्ते पर बढ़ते हुए हम प्रकृति के लिए भी सोच रहे है. पांच साल में हमने 38 मिलियन कार्बन उत्सर्जन कम किया है. सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का अभियान चलाया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi United Nations
Advertisment
Advertisment