Advertisment

उत्तर प्रदेश तो पर्यटन और तीर्थाटन दोनों के मामले में समृद्ध हैः पीएम मोदी

16 फरवरी को राजा सुहेलदेव की जयंती (Maharaja Suheldev Birth Anniversary) के मौके पर उनके भव्य स्मारक का बहराइच में वर्चुअल शिलान्यास किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके साथ राजभर समाज के नेता मौजूद हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
PM Modi bahraich

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : @bjp4india)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार, 16 फरवरी को राजा सुहेलदेव की जयंती (Maharaja Suheldev Birth Anniversary) के मौके पर उनके भव्य स्मारक का बहराइच में वर्चुअल शिलान्यास किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके साथ राजभर समाज के नेता मौजूद हैं. वहां एक संग्रहालय भी बनेगा, जिसमें महाराजा सुहेलदेव से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारियां दर्ज होंगी. इसके अलावा इनकी जयंती के मौके पर सारे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उत्तरप्रदेश की राजनीति में इस कदम का दीर्घकालिक असर पड़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार को बहराइच की चित्तौरा झील के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

  • Feb 16, 2021 11:52 IST

    यूपी न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाने में सफल रहा, बल्कि बाहर से लौटे श्रमिकों को रोजगार देने में भी यूपी ने प्रशंसनीय काम किया हैः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:52 IST

    कल्पना करिए अगर यूपी में हालत बिगड़ती तो राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर किस तरह की बातें की जाती. लेकिन योगी जी की पूरी टीम ने बेहतरीन तरीके से स्थिति को संभालकर दिखा दियाः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:51 IST

    कोरोना काल में जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में काम हुआ वो बहुत ही महत्वपूर्ण हैः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:51 IST

    छोटे किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ा जा रहा हैः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:50 IST

    किसान आंदोलन पर बोले पीएम कहा- नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है.



  • Feb 16, 2021 11:50 IST

    उत्तर प्रदेश में पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ कनेक्टिविटी का भी विकास किया जा रहा हैः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:49 IST

    बीते कुछ वर्षों में जो प्रयास हुए हैं उनका प्रभाव भी नजर आने लगा है। जिस राज्य में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं, उसका नाम है उत्तर प्रदेशः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:49 IST

    विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करने में यूपी देश के टॉप तीन राज्यों में आ चुका हैः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:48 IST

    भारत के अनेक ऐसे सेनानी हैं, जिनके योगदान को अनेक वजहों से मान नहीं दिया गया। चौरी-चौरा के वीरों के साथ जो हुआ, वो क्या हम भूल सकते हैं? महाराजा सुहेलदेव और भारतीयता की रक्षा के लिए उनके प्रयासों के साथ भी यही प्रयास किया गयाः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:47 IST

    बीते कुछ सालों में देश भर में इतिहास, आस्था, अध्यात्म, संस्कृति से जुड़े जितने भी स्मारकों का निर्माण किया जा रहा है, उनका बहुत बड़ा लक्ष्य पर्यटन को बढ़ावा देने का भी हैः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:47 IST

    उत्तर प्रदेश तो पर्यटन, तीर्थाटन दोनों के मामले में समृद्ध भी है और इसकी क्षमताएं भी अपार हैंः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:46 IST

    देश की पांच सौ से ज्यादा रियासतों को एक करने का कठिन कार्य करने वाले सरदार पटेल जी के साथ क्या किया गया, इसे देश का बच्चा भी भली-भांति जानता हैः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:46 IST

    आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल की है, जो हमें प्रेरणा दे रही हैः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:45 IST

    बहराइच जैसे विकास के आकांक्षी जिले में स्वास्थ सुविधाएं बढ़ना यहां के रहने वालों के जीवन को आसान बनाएगाः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:45 IST

    इसका लाभ आसपास के जिले श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर को तो होगा ही साथ ही साथ ही नेपाल से आने वाले मरीजों को भी मदद करेगाः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:45 IST

    भारत का इतिहास वो भी है जो भारत के सामान्य जन में, भारत की लोकगाथाओं में रचा-बसा है। जो पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ा हैः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:45 IST

    भारत का इतिहास सिर्फ वो नहीं है, जो देश को गुलाम बनाने वालों, गुलामी की मानसिकता के साथ इतिहास लिखने वालों ने लिखाः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:44 IST

    आज महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर बनाए गए मेडिकल कॉलेज को एक नया और भव्य भवन भी मिला हैः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:44 IST

    ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगाः पीएम मोदी



  • Feb 16, 2021 11:43 IST

    आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला हैः पीएण मोदी



PM Narendra Modi PM modi maharaja-suheldev-birth-anniversary maharaja-suheldev pm-modi-innograte-suhaildev-monument suhaildev-monument
Advertisment
Advertisment