प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आतंकवाद को लेकर दिए जोरदार भाषण की तारीफ की है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र को संबोधित करने के बाद विदेश मंत्री की सराहना की है।
पीएम मोदी ने कहा कि विदेश मंत्री के इस भाषण ने आतंकवाद के खतरे पर कड़ा संदेश दिया है और बताया है कि क्यों हमें इस बुराई पर एकजुट होकर लड़ना है।
साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'सुषमा जी, कांग्रेस सरकार की महान दूरदर्शिता और आईआईटी व आईआईएम जैसे संस्थानों की विरासत को अंतत: पहचानने के लिए धन्यवाद।'
Sushma ji, thank you for finally recognising Congress governments' great vision and legacy of setting up IITs and IIMs
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 24, 2017
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में स्वराज की तारीफ करते हुए कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अविश्वसनीय भाषण। उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत को काफी ज्यादा गौरवान्वित कराया।'
Incredible speech by EAM @SushmaSwaraj at the @UN! She has made India extremely proud at the world stage. https://t.co/nLI2CC2VBj #UNGA
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2017
पीएम मोदी ने कहा, 'विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में वैश्विक चुनौतियों को पहचानने की दूर दृष्टि है और एक अच्छी दुनिया बनाने के प्रति भारत के प्रतिबद्धता को मजबूती से स्थापित किया।'
EAM @SushmaSwaraj was insightful in identifying global challenges & strongly reiterated India's commitment to create a better planet. #UNGA
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2017
एक और ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद के खतरों पर सुषमा स्वराज जी ने एक कड़ा संदेश दिया है और बताया है कि हमें क्यों इस बुराई के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरुरत है।'
A strong message was given by @SushmaSwaraj Ji on the dangers of terrorism and why we have to unite and fight this menace. #UNGA
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2017
इसके अलावा शनिवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में भारत और पाकिस्तान के बारे में कड़े तथ्यों को रखने पर सुषमा स्वराज जी का धन्यवाद। उनलोगों को मुंहतोड़ जवाब मिला, जो यह कहते हैं कि पिछले 70 सालों में क्या हुआ है।'
Thank @SushmaSwaraj ji for stating hard facts about INDIA 🇮🇳 & Pak at UN.Befitting reply to those who ask what happaned in last 70 years.1/2
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) September 23, 2017
सुरजेवाला ने कहा, 'सुषमा स्वराज ने कांग्रेस शासन के दौरान भारत के द्वारा हुए कृषकों के प्रगति और भारत के मंत्र की तर्ज पर हुए समुचित विकास और प्रगति बनाने को लेकर को प्रतिबिंबित किया है।'
2/3 @SushmaSwaraj mirrored the yeoman's progress made by India under Congress rule, making 'inclusive growth & progress' as India's mantra.
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) September 23, 2017
सुरजेवाला ने पाक पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'अब जुबान के बदले एक्शन लेने का समय आ गया है, क्योंकि पाकिस्तान को अब भी 743 मिलियन का अमेरिकी सहायता मिलता है। सीपीईसी पर चीन के साथ समझौता और रूस से हथियारों की खरीददारी जारी है।'
3/3 Time to move words into action as Pak still receives $743million annual U.S aid,collaborates with China on CPEC & buys arms from Russia.
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) September 23, 2017
शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा था कि एक साथ आजाद होने के बावजूद भारत जहां वैश्विक तौर पर आईटी का सुपर हब बनकर उभरा है, वहीं पाकिस्तान दहशतगर्दों का मुल्क बनकर रह गया।
उन्होंने कहा, 'भारत ने आजादी के बाद एम्स, आईआईटी और आईआईएम बनाए। लेकिन पाकिस्तान ने IIT के मुकाबले LeT (लश्कर-ए-तैय्यबा), IIM के मुकाबले JeM (जैश-ए-मोहम्मद) और AIIMS के मुकाबले HM (हिजबुल मुजाहिद्दीन) बनाए। पाकिस्तान दहशतगर्दों का मुल्क बन कर रह गया।'
विदेश मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान के नेताओं को यह सवाल खुद से पूछना चाहिए कि एक साथ यात्रा शुरू करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह अंतर क्यों पैदा हो गया?'
सुषमा ने कहा कि आजादी के बाद भारत ने आतंक की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने घरेलू विकास को कभी रुकने नहीं दिया लेकिन पाकिस्तान ने दूसरा रास्ता ले लिया।
और पढ़ें: UN में जब सुषमा ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली, कहा-'देखो कौन बात कर रहा है'
HIGHLIGHTS
- संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अविश्वसनीय भाषण: पीएम मोदी
- पाकिस्तान आजादी के बाद एक दहशतगर्द मुल्क बनकर रह गया: सुषमा स्वराज
- UN में भारत और पाकिस्तान के बारे में कड़े तथ्यों को रखने पर सुषमा स्वराज जी का धन्यवाद: सुरजेवाला
Source : News Nation Bureau