India-Nepal Relations: देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि एजेंडे में अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा क्षेत्र और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करना शामिल है. दोनों देशों के बीच यह द्विपक्षीय वार्ता दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हो रही है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ at Hyderabad House in Delhi. pic.twitter.com/ZbrmwJGUk0
— ANI (@ANI) June 1, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि 9 साल पहले 2014 में कार्यभार सँभालने के तीन महीने के भीतर मैंने नेपाल की अपनी पहली यात्रा की थी। उस समय मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए एक “हिट” फार्मूला दिया था- हाईवेस, आई-वे, और ट्रांस-वे.
#WATCH | Transit agreements have been signed today. We have established new rail links to increase physical connectivity. Long term power trade agreement has been established between India and Nepal today. This will give strength to the power sector of our countries. The… pic.twitter.com/fbugILrPfA
— ANI (@ANI) June 1, 2023
PM मोदी ने कहा कि आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचंड ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. आज ट्रांजिट अग्रीमेंट संपन्न किया गया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत और नेपाल के बीच 'लॉन्ग टर्म पावर ट्रेड एग्रीमेंट' संपन्न हुआ है. इसमें हमने आने वाले 10 वर्षों में नेपाल से 10 हज़ार मेगावाट बिजली आयात करने का लक्ष्य रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का आमंत्रण दिया है, मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द नेपाल का दौरा करेंगे.
Source : News Nation Bureau