पीएम मोदी ने की ई-नीलामी की घोषणा, 200 से ढाई लाख रुपए है कीमत

पीएम ममेंटोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले गिफ्ट की नीलामी शूरु की गई. उनको मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए भी पीएम मोदी ने लोगों से अपील की और कहा है कि इससे आने वाले पैसे नमामि गंगे मिशन में खर्च

author-image
Nandini Shukla
New Update
पीएम मोदी ने की ई-नीलामी की घोषणा, 200 से ढाई लाख  रुपए है कीमत

पीएम मोदी ने की ई-नीलामी की घोषणा, 200 से ढाई लाख रुपए है कीमत( Photo Credit : fille photo)

Advertisment

पीएम ममेंटोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले गिफ्ट की नीलामी शूरु की गई. उनको मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए भी पीएम मोदी ने लोगों से अपील की और कहा  है कि इससे आने वाले पैसे नमामि गंगे मिशन में खर्च किए जांएगे. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी की घोषणा गुरुवार को की थी. ,इस ई- नीलामी मे पीएम मोदी को उपहार में मिले शॉल, पगड़ियां और जैकेटों समेत 2,700 से अधिक स्मृति चिह्नों की नीलामी की जा रही है. इसी के साथ पीएम ने कहा कि इ- नीलामी से प्राप्त राशि नमामी गंगे मिशन में दिए जाएंगे . ऑफिशियल नीलामी वेबसाइट के मुताबिक ब्लॉक पर  कुल 1300 आइटम्स हैं, जिसमें पैरालंपिक निशानेबाज अवनि लखेरा की टीशर्ट जिसकी बेस प्राइज 15 लाख रुपए , टोक्यो ओलिंपिक खिलाड़ियों के सिग्नेचर वाली एक स्टोल बेस प्राइज 90 लाख रुपए, फेंसर भवानी देवी की कृपाण शामिल हैं.

यह भी पढें- शोपियां के काशवा में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया

इसके अलावा ओलिंपिक टीमों की हॉकी स्टिक और एक ऑटोग्राफ वाला रैकेट है, जिसे पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के समय इस्तेमाल किया था. इसी के साथ अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, मूर्तियां, पेंटिंग, अंगवस्त्र आदि शामिल हैं. इच्छुक व्यक्ति इन उपहारों को 3 अक्टूबर सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक राष्ट्रीय कला हाऊस और जयपुर हाऊस दिल्ली मे देख सकते है. इसी के साथ कोई  भी व्यक्ति 17 सितंबर से 7 अक्टूबर, 2021 के बीच वेबसाइट  'पीएममेमेंटोस डॉट जीओवी डॉट इन'  के माध्यम से ई-नीलामी में भाग ले सकता  है.  इस ई-नीलामी से प्राप्त राशि नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी. अगर आप इस वेबसाईट में देखेंगे तो आपको बहुत सारे हाईलाईटस और सबसे ज्यादा इस ई- नीलामी में भाग लेने वाले  स्मृति चिन्ह , अंग वस्श्र, हौकी स्टिक्स है और अगर अब तक की बात करे तो बर्ड शेप ममेंटो, लार्ड कृषना की  पिचवाई पेंटिंग, मधुबनी  पेंटिंग आदी फीचर हो चुके है.  वही पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,‘मुझे कई उपहार और स्मृति चिन्ह मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है. इसमें हमारे ओलिंपिक खिलाड़ियों द्वारा दिए गए खास स्मृति चिन्ह भी शामिल हैं.  नीलामी में हिस्सा जरूर लें. आय नमामि गंगे पहल में जाएगी.’

यह भी पढें- पेगासस जासूसी मामले की जांच करेगी एक्सपर्ट कमेटी, सुप्रीम कोर्ट जल्द करेगा ऐलान

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का भाला  भी उन चीजों में शामिल हैं, जिनकी प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी में सबसे ज्यादा 
बोली लगाई गई है. जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए रखी गई थी, इसकी बोली अब तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की लगाई जा चुकी है. सुमित अंतिल के
 भाले का भी बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए रखा गया था, जिसकी अब तक बोली 3 करोड़ रुपए तक लगाई जा चुकी है. 

 

HIGHLIGHTS 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले गिफ्ट की नीलामी
  • ब्लॉक पर  कुल 1300 आइटम्स
  • नीरज चोपड़ा का भाला  भी उन चीजों में शामिल

 

pm modi news in hindi PV Sindhu Gold Medalist Neeraj Chopra E-auction gifts e-auction closed auction auction highlights
Advertisment
Advertisment
Advertisment