Advertisment

पीएम मोदी ने अंडमान और निकोबार को दिए कई तोहफे, 3 द्वीपों के नाम बदलने का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पोर्ट ब्लेयर में एक कार्यक्रम के दौरान अंडमान और निकोबार के तीन द्वीपों के नाम बदलने की घोषणा की

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने अंडमान और निकोबार को दिए कई तोहफे,  3 द्वीपों के नाम बदलने का ऐलान

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पोर्ट ब्लेयर में एक कार्यक्रम के दौरान अंडमान और निकोबार के तीन द्वीपों के नाम बदलने की घोषणा की. इसमें रॉस आइलैंड का नाम बदलकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस, नील आइलैंड का नाम शहीद द्वीप और हैवलॉक आइलैंड का नाम स्वराज द्वीप कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री द्वारा तीन द्वीपों का नाम बदले जाने की पुष्टि की. बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'प्रधानमंत्री ने रविवार शाम ऐलान किया कि अब से रॉस द्वीप को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप के नाम से, नील द्वीप को शहीद द्वीप के नाम से और हैवलॉक द्वीप को स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा.'

अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर सुभाष चंद्र बोस ने 1943 में तिरंगा फहराया था। प्रधानमंत्री इस महान घटना के 75 साल पूरे होने के अवसर पर अंडमान एवं निकोबार पहुंचे और यहां तिरंगा फहराने के बाद कहा, "सुभाष बाबू ने यहां 75 साल पहले तिरंगा फरहाने का साहसिक कार्य किया था और अब मैं यहां तिरंगा फहरा कर गर्व महसूस कर रहा हूं।"

प्रधानमंत्री ने रविवार को ही 2004 में आई सुनामी पीड़ितों की याद में बने स्मारक का दौरा किया। साथ ही मोदी ने मस जेट्टी के पास तट सुरक्षा कार्य के लिए और कैम्पबेल बे जेट्टी के विस्तार के लिए आधारशिला भी रखी।

Source : News Nation Bureau

Prime Minister Narendra Modi PM Modi gifts to Port Blair
Advertisment
Advertisment