Advertisment

पीएम मोदी का ऐलान, 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत

मंगलवार को पीएम मोदी ने टीबी उन्मूलन शिखर सम्मेलन की शुरुआत की और भारत को टीबी मुक्त करने की दिशा में अभियान का भी आग़ाज़ किया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी का ऐलान, 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत

पीएम मोदी (एएनआई)

Advertisment

पोलियों मुक्त होने के बाद केंद्र सरकार ने अब भारत को टीबी मुक्त करने की दिशा में पहल शुरू कर दी है।

मंगलवार को पीएम मोदी ने टीबी उन्मूलन शिखर सम्मेलन की शुरुआत की और भारत को टीबी मुक्त करने की दिशा में अभियान का भी आग़ाज़ किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

पीएम ने कहा, 'हमलोग अब तक टीबी जैसी ख़तरनाक बीमारी पर नियंत्रण नहीं कर पाए हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगर 10-15 साल की मेहनत के बाद भी परिणाम अच्छा नहीं आता है तो फिर हमें अपने तरीके में बदलाव लाना होगा।'

उन्होंने कहा, 'भारत से टीबी के सफाए के लिए राज्य सरकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मैंने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर इस अभियान से जुड़ने को कहा है। यहां आज कई ऐसे मंत्री और अफ़सर मौजूद हैं जो ख़ुद भी एक टीम के तौर पर भारत को टीबी मुक्त करने की दिशा में मेहनत करने को तैयार हैं।'

और पढ़ें- इंडिगो और गो एयर ने रद्द किए 65 फ्लाइट्स, जयंत सिन्हा ने कहा-सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

पीएम ने एक बार फिर से पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा, 'इससे पहले टीबी जैसी गंभीर बीमारी के ख़िलाफ़ जिस गति से उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा था उससे अगले 40 साल में काम पूरा होता। लेकिन आज मैं काफी विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगले 1 साल में 90 फीसदी तक टीबी पर नियंत्रण हो जाएगा।'

बता दें कि विज्ञान भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय (SEARO) और स्टॉप टीबी के सहयोग द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

और पढ़ें: इंजन में गड़बड़ी, इंडिगो के 9 विमान ग्राउंडेड, 47 उड़ानें रद्द

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi Tuberculosis TB Free India Campaign
Advertisment
Advertisment
Advertisment