पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, केरल को लेकर कही ये बात

सुरक्षा के चलते मोदी कोचीन रिफाइनरी से ही करीब 5 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख एल.मंडाविया, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Prime Minister Narendra Modi

पीएम मोदी( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कोच्चि पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशंकाओं की खबरें सामने आने के बाद पुलिस और एसपीजी ने इस पूरे इलाके पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री जी.सुधाकरन और अन्य लोगों ने दक्षिणी नौसेना कमान के हवाईअड्डे पर अगवानी की. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से राजागिरि एजुकेशनल ग्रुप के ग्राउंड तक गए और फिर सड़क मार्ग से उद्घाटन स्थल पर पहुंचे. इस पूरे रास्ते पर उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सुरक्षा के चलते मोदी कोचीन रिफाइनरी से ही करीब 5 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख एल.मंडाविया, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन उनके साथ मंच पर मौजूद थे. मोदी 6,000 करोड़ रुपये के प्रोपाइलिन डेरिवेटिव्स पेट्रोकेमिकल्स प्रोजेक्ट को भी राष्ट्र को समर्पित किया.

यह भी पढ़ेंः असम में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा- CAA लागू नहीं होने देंगे

वहीं पीएम मोदी इसके अलावा 25 करोड़ रुपये की लागत वाला का कोचीन पोर्ट का अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल, कोचीन पोर्ट के दक्षिण कोयले के पुनर्निर्माण और नए नॉलेज सेंटर के पुनर्निर्माण के लिए आधारशिला भी रखा. राज्य में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मोदी राज्य भाजपा इकाई के 13 दलों के नेताओं की कोर कमेटी की बैठक में भी भाग लेंगे. वह शाम को करीब 6 बजे दिल्ली लौटेंगे.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी पर बरसे बिस्वा शर्मा, बोले - यहां कोई सीएए की बात नहीं कर रहा

इसके पहले अर्जुन टैंक को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए और बनाए गए अर्जुन मेन बैटल टैंक(एमके-1ए) को सौंपते हुए गर्व है. ये स्वदेशी गोलाबारूद का भी इस्तेमाल करता है. तमिलनाडु पहले ही भारत का ऑटोमोबाइल निर्माण का हब है, अब मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण के हब के रूप में विकसित होते देखता हूं.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला रखी. यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा. पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

Source : News Nation Bureau

PM modi PM Modi in kochi tight security PM Modi inaugurates many Projects PM Modi reached Kochi
Advertisment
Advertisment
Advertisment