PM Modi Arunachal Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने शनिवरा को अरुणाचल की राजधानी ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी एक साथ इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इन परियोजनाओं में दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनाई गई सेला टनल भी शामिल है. बता दें कि अरुणाचल में बनाई गई सेला सुरंग सामरिक दृटि से काफी महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: काशी में लगे पीएम मोदी के नाम के होर्डिंग्स, किया जा रहा ये खास अनुरोध
इस सुरंग का निर्माण 13 हजार फुट की ऊंचाई पर किया गया है. ये सुरंग दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनाई गई सबसे लंबी सुरंग है. इसे ऑल वेदर टनल के रूप में विकसित किया गया है. सेला टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को आपस में जोड़ेगी. विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने ईटानगर में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के विकास से देश का विकास होगा.
'हमने पांच साल में कांग्रेस से चार गुना ज्यादा निवेश किया'
PM Modi in Arunachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के विकास पर हमने जितना निवेश बीते पांच वर्ष में किया है. जो पुरानी सरकारों से चार गुणा ज्यादा निवेश किया. यानी हमने जो काम पांच साल में किया वह काम कांग्रेस को करने में 20 साल लग जाते. पीएम मोदी ने कहा कि क्या आप 20 साल इंतजार करते.
'खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा भारत'
पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने विशेष तौर पर मिशन पाम ऑयल की शुरूआत की थी. आज इसी मिशन के तहत पहली ऑयल मिल का लोकार्पण हुआ है. ये मिशन भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर तो बनाएगा ही यहां के किसानों की भी आय बढ़ेगी. पीएम मोदी ने कहा कि इस मिशन के शुरू होने के बाद नॉर्थ-ईस्ट के किसानों ने पाम ऑयल की खेती करना शुरू किया है.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में मंत्रालय सचिवालय भवन की तीसरी मंजिल पर भीषण आग, देखिए Video
नॉर्थ-ईस्ट में औद्योगिकर विकास को मिलेगा बढ़ावा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उन्नति योजना को एक नया रूप और उसके विशाल दायरे के साथ मंजूरी दी. एक ही दिन में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गाइडलाइंस बना दी. पीएम मोदी ने कहा कि ये सबकुछ 40-45 घंटों में हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि दस सालों में हमने यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विस्तार दिया. लगभग एक दर्शन शांति समझौते लागू किए. हमने अनेक सीमा विवाद सुलझाए और अब अगला काम नॉर्थ-ईस्ट में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है.
Source : News Nation Bureau