प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को युवा वैज्ञानिकों को नवाचार, पेटेंट, उत्पादन और समृद्धि के लिए प्रेरित किया. देश के प्रौद्योगिकी केंद्र बेंगलुरू में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा, 'युवा वैज्ञानिकों को मेरी सलाह है कि नवाचार, पेटेंट, उत्पादन और समृद्धि, यह चार कदम भारत को तेजी से विकसित करने में सक्षम होंगे. लोगों के लिए और लोगों द्वारा नवाचार नए भारत की दिशा है.' प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भारत की अंतरिक्ष क्षेत्र में संभावनाओं पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष को खोजने में हमारी सफलता अब गहरे समुद्र के नए सीमांत में प्रतिबिंबित होनी चाहिए. हमें पानी, ऊर्जा, भोजन, खनिज और समुद्री संसाधनों का पता लगाने के लिए मानचित्र बनाने की तैयारी करनी होगी.
यह भी पढ़ेंः राजनीति हमेशा धर्म के साथ चलती है, जेपी नड्डा ने कुछ इस तरह समझाया
यह देखते हुए कि नए भारत को सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में एक दिशा देने के लिए प्रौद्योगिकी की आवश्यकता है, प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिक समुदाय को बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. नए साल की शुरुआत में पांच दिवसीय मेगा कार्यक्रम में भाग लेने पर खुशी व्यक्त करते हुए, मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि विज्ञान कांग्रेस बेंगलुरू में हो रही है, जो विज्ञान एवं नवाचार से जुड़ा हुआ शहर है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली को फतह करने के लिए BJP ने लॉन्च किया 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव', स्मृति ईरानी ने कही ये बात
उन्होंने कहा, 'जब हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचालित विकास की सकारात्मकता और आशावाद के साथ वर्ष 2020 की शुरुआत करते हैं, तो हम अपने सपने को पूरा करने के लिए एक और कदम उठाते हैं.' केंद्रीय और कर्नाटक के मंत्रियों, शीर्ष वैज्ञानिकों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, छात्रों सहित लगभग 12,000 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 52 तक सुधरी है. पिछले 50 वर्षों की तुलना में हमारे कार्यक्रमों ने पिछले पांच वर्षों में अधिक प्रौद्योगिकी व्यवसाय इन्क्यूबेटरों का निर्माण किया है. मैं अपने वैज्ञानिकों को इन उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूं.'
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री मोदी ने युवा वैज्ञानिकों को नवाचार, पेटेंट, उत्पादन और समृद्धि के लिए प्रेरित किया.
- अंतरिक्ष को खोजने में हमारी सफलता अब गहरे समुद्र के नए सीमांत में प्रतिबिंबित होनी चाहिए.
- पीएम मोदी ने कहा- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Source : News State