Advertisment

पीएम मोदी का चीन पर निशाना, विदेशी जमीन पर नहीं रखते नजर

प्रत्यक्ष तौर पर चीन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसाधनों के दोहन के लिए भारत की नजर दूसरे देशों की धरती पर नहीं है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पीएम मोदी का चीन पर निशाना, विदेशी जमीन पर नहीं रखते नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: ANI)

Advertisment

प्रत्यक्ष तौर पर चीन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसाधनों के दोहन के लिए भारत की नजर दूसरे देशों की धरती पर नहीं है।

भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) के संसदीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी किसी के संसाधन का दोहन करने की मंशा नहीं है और न ही हमारी किसी के क्षेत्र पर नजर है। हमारा ध्यान सदैव क्षमता निर्माण और संसाधन विकास पर केंद्रित रहा है।'

मोदी की यह टिप्पणी चीन के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में निवेश पर भारत की कड़ी आपत्ति के बीच आई है। चीन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सड़क और बिजली परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है।

यह पहला पीआईओ संसदीय सम्मेलन है, जो चाणक्यपुरी के प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित हो रहा है। भारत नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के तौर पर मनाता है, जिससे भारत के निर्माण में भारतीय मूल के साथ प्रवासी विदेशी लोगों के योगदान को चिन्हित किया जा सके। इस सम्मेलन में 124 सांसद और 23 देशों के 17 मेयर भाग ले रहे हैं।

मोदी ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार बदलाव के सुधार के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत का पालन कर रही है, जिसने भारत को उस रवैए से आगे बढ़ने में मदद की है, जिसमें यह माना जाता था कि जैसा पहले था वैसा चलता रहेगा, कुछ बदलेगा नहीं।

उन्होंने कहा, 'हमारे लोगों की सोच, मकसद और आकांक्षा हमेशा ऊंची रही है और यही वजह है कि देश में बदलाव हो रहा है। विश्व बैंक, आईएमएफ, मूडी भारत की तरफ सकारात्मक नजर से देख रहे हैं।'

उन्होंने कहा, सरकार का मकसद भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है और जीएसटी के क्रियान्वयन के साथ इसने कई कर दरों को हटा दिया और कई व्यापारों में लेनदेन में पारदर्शिता आई है।'

और पढ़ें: मुश्किल में आप, CBDT ने राजनीतिक फंडिंग पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा, '21वीं सदी की जरूरतों पर ध्यान देते हुए सरकार प्रौद्योगिकी, परिवहन में निवेश बढ़ा रही है।'

मोदी ने विदेशों में बसे भारतीयों के वहां की भू-राजनीति को प्रभावित करने और नीतियां बनाने में उनके योगदान के लिए उनकी सराहना की।

मोदी ने कहा, 'हमे गर्व महसूस होता है। यदि मैं राजनीति के बारे में बात करूं तो मैं देख रहा हूं कि भारतीय मूल के लोगों की एक छोटी संसद हमारे समक्ष बैठी है। मैं कल्पना कर सकता हूं कि आपके पूर्वज आप को यहां बैठा हुआ देखकर कितना खुश होंगे।'

उन्होंने कहा, '21वीं सदी एशिया की सदी मानी जा रही है और भारत की इसमें प्रमुख भूमिका होगी और आप को हमारी वृद्धि से गर्व महसूस होगा।'

और पढ़ें: जिग्नेश मेवाणी के 'युवा हुंकार रैली' को नहीं मिली इजाजत, प्रशासन अलर्ट

HIGHLIGHTS

  • पीओके को लेकर पीएम मोदी का चीन पर हमला
  • पीएम ने कहा, संसाधनों के लिए विदेशी भूमि पर नजर नहीं रखते

Source : IANS

modi attacks on china PM modi PM hosts first PIO Parliamentarian Conference
Advertisment
Advertisment
Advertisment