प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग 'ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे' (ईपीई) का शुभारंभ बागपत के खेकड़ा में किया। पीएम मोदी ने बागपत में अपनी सरकार के चार साल के उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि आज चार साल के बाद प्रधानसेवक एक बार फिर देश की जनता के सामने नतमस्तक हूं।
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'आज देश के लोग देख रहे हैं कि अपने सियासी फायदे के लिए ये लोग ( कांग्रेस पार्टी) सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी खुलेआम झूठ बोल जाते हैं। चाहे दलितों पर अत्याचार से जुड़े कानून की बात हो या फिर आरक्षण की बात, झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर ये लोगों को भ्रमित करने की साजिश करते रहे हैं।
पीएम मोदी ने रैली के दौरान किसानों को देश का अन्नदाता बताते हुए कहा कि इस बार बजट में गांव और खेती से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 14 लाख करोड़ का प्रावधान किया है।'
यहां पढ़िए बागपत में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
1. आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने पर आपका ये प्रधानसेवक फिर आपके सामने नतमस्तक हूं: पीएम मोदी
2. आज जब इस नई सड़क पर चलने का अवसर मुझे मिला तो अनुभव किया कि 14 लेन का सफर दिल्ली-NCR के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है। कहीं कोई रुकावट नहीं, एक से एक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, कंक्रीट के साथ हरियाली का भी मेल : पीएम मोदी
3. पीएम मोदी ने कहा, जिस रफ्तार से ये 9 किलोमीटर की सड़क बनी है उसी रफ़्तार से मेरठ तक इस पूरे एक्सप्रेसवे का काम करके जल्द ही दूसरे चरण को भी जनता के लिए समर्पित किया जायेगा।
4. सवा सौ करोड़ देशवासियों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में देश के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। यही सबका साथ, सबका विकास का रास्ता है, क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर जात-पात, पंथ-संप्रदाय, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब में भेद नहीं करता: पीएम मोदी
5. पीएम मोदी ने बागपत में रैली के दौरान कहा, बीते चार सालों में 3 लाख करोड़ से अधिक खर्च कर 28 हज़ार किलोमीटर से अधिक के नए हाईवे बनाए चुके हैं। चार साल पहले तक जहां एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं: पीएम मोदी
6. हम महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए भी निरंतर काम कर रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने देश में साढ़े 7 करोड़ शौचालय हो या फिर उज्जवला योजना के तहत दिए गए 4 करोड़ गैस कनेक्शन, इन्होंने महिलाओं के जीवन को आसान बनाने का काम किया है: पीएम मोदी
7. मेक इन इंडिया के माध्यम से देश में मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका परिणाम ये हुआ कि चार साल पहले तक जहां देश में सिर्फ 2 मोबाइल फोन बनाने वाली फैक्ट्रियां थीं, आज 120 फैक्ट्रियां हैं: पीएम मोदी
8. पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा हमारी सरकार की रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कांग्रेस सरकार जहां अपने चार साल में सिर्फ 59 पंचायतें ही ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ पाई। वहीं हमने एक लाख से अधिक पंचायतों को ऑपटिकल फाइबर से जोड़ दिया है। काम कैसे होता है मेरा देश भली भांति इससे अनुभव कर रहा है।
9. ये हमारी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है कि हम बाबा साहब आंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित कर रहे हैं: पीएम मोदी
10. दलित और पिछड़े भाई-बहनों के लिए अवसरों के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और न्याय के लिए भी बीते चार वर्षों में कई काम किए गए हैं। दलितों पर अत्याचार के कानून को हमने और कड़ा किया है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जिस पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का शुभारंभ किया है वो सोनीपत के कुंडली से पलवल के बीच बनाया गया है। एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 135 किमी है।
एक्सप्रेसवे बनाने में करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। पहले इस दूरी को तय करने में 4 घंटे का समय लगते थे अब सवा घंटे में पूरा होगा। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा और यूपी के 6 शहरों को जोड़ेगा।
Source : News Nation Bureau