दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित का निधन हो गया है. शीला दीक्षित 81 साल की थीं. वो 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. तमाम राजनीतिक दल शीला दीक्षित के निधन पर शोक में डूब गए हैं.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया. राष्ट्रपति ने कहा, 'दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 20, 2019
पीएम मोदी ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ. वे एक मिलनसाल व्यक्तित्व की महिला थीं. उन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.
Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. Blessed with a warm and affable personality, she made a noteworthy contribution to Delhi’s development. Condolences to her family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/jERrvJlQ4X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शोक जताया. उमर ने ट्वीट करके कहा, 'अभी शीला दीक्षित के के दुखद निधन के बारे में सुना. यह बेहद ही भयावह खबर है. मैं उन्हें हमेशा स्नेही महिला के रूप में जानता हूं. उन्होंने सीएम के रूप में रहते हुए दिल्ली के लिए चमत्कार किया वो हम सभी को बहुत याद आएंगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
Just heard about the tragic demise of @SheilaDikshit ji. What terrible terrible news. I’ve always known her as a very warm & affectionate lady. She did wonders for Delhi as CM & will be greatly missed by all who knew her. May her soul rest in peace.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 20, 2019
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया.योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें.'
कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 20, 2019
मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ॐ शांति।
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताते हुए कहा, 'मैं अभी हाल ही में उनसे मिला था, यह एक झटका देने वाली खबर है. मुझे याद है कि उन्होंने मेरा स्वागत एक मां के जैसा किया था. दिल्ली उन्हें याद करेगा. भगवान उनकी आत्मा और परिवार को धैर्य प्रदान करें.
BJP MP & BJP Delhi President, Manoj Tiwari: I had met her recently, it is a big shock. I remember how she welcomed me like a mother. Delhi will miss her. May God give her family and her closed ones the strength to bear this loss. #sheiladixit pic.twitter.com/nqOmU2lQ0I
— ANI (@ANI) July 20, 2019
बीजेपी नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया है.उन्होंने कहा मुझे शीला दीक्षित जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. हम राजनीति में विरोधी थे लेकिन निजी जीवन में दोस्त थे. वह एक बेहतरीन इंसान थीं.
I am sorry to know about the sudden demise of Sheila Dixit ji. We were opponents in politics but friends in personal life. She was a fine human being. #SheilaDixit
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 20, 2019
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शीला दीक्षित जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुखी हूं. राजधानी दिल्ली के विकास में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर इस दु:ख में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. विनम्र श्रद्धांजलि.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शीला दीक्षित जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुखी हूँ। राजधानी दिल्ली के विकास में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर इस दु:ख में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। विनम्र श्रद्धांजलि।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) July 20, 2019
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, 'शीला दीक्षित एक मां समान हस्ती थी. एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में उनका योगदान दिल्ली और देश के लिए काफी था. उनके निधन पर पूरा देश दुखी है.
Lok Sabha Speaker Om Birla: Sheila Dikhshit ji was a motherly figure, as a social & a political worker her contribution was immense to Delhi and the country; whole country is sad over her demise. pic.twitter.com/hWSgkvWsg4
— ANI (@ANI) July 20, 2019