राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तमाम समस्याओं के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आधार, कश्मीर समस्या और रोजगार के सृजन, डोकलाम और विकास से लेकर तमाम मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया।
आक्रामक मुद्रा में आए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'देश का विभाजन कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण हुआ और एक दिन भी ऐसा नहीं जा रहा है जब देश आपके उस जहर के कारण परेशानी न झेल रहा हो।'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरन झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्य बनाए गए और कहीं भी कोई शिकायत नहीं आई। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने चुनावों में लाभ लेने के लिये चुनाव के ठीक पहले तेलंगाना का गठन किया और वहां आज भी समस्याएं हैं और बंटवारा अधूरा है।
उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बेहतर मौके थे देश का विकास करने के लिये लेकिन उसने अपनी सारी शक्ति एक परिवार को पूजने में लगा दी।
कश्मीर समस्या को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते, तो मेरे कश्मीर का ये हिस्सा पाकिस्तान के पास नहीं होता।'
और पढ़ें: विजय माल्या को किस बैंक ने कितना दिया लोन, मोदी सरकार को पता नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस देश में कांग्रेस और नेहरू जी के कारण लोकतंत्र नहीं आया है। ये हमारी रगों में है और परंपराओं में है।'
उन्होंने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उसकी सरकारों ने विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को निलंबित किया है।
उन्होंने कहा, 'इस देश में 90 से अधिक बार धारा 356 का उपयोग करते हुए, राज्य सरकारों को, राज्य के दलों को आपने उखाड़ कर फ़ेंक दिया.... आप किस लोकतंत्र कि बात करते हो।'
आधार को लेकर विपक्ष की तरफ से उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब 2014 में उनकी सरकार आई थी तोब विपक्ष कह रहा था कि आधार को मोदी सरकार खत्म कर देगी लेकिन अब वही लोग इसकी उयोगिता को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'हमने आधार का वैज्ञानिक तरीके से इस्तेमाल किया, विधवा, बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन सालों तक बिचौलियों की जेब में जा रही थी.... आपको DBT से परेशानी है, क्योंकि जो रोजगार गया है वो दलालों और बिचौलियों का गया है।'
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आधार से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है और कांग्रेस से ज्यादा कौन इस बात से दुखी हो सकता है।
और पढ़ें: RBI आज पेश करेगा मौद्रिक नीति की समीक्षा, ब्याज दरों में होगा बदलाव?
उन्होंने कहा, 'आधार से वो लोग ज्यादा प्रभावित हैं जो बेइमान हैं, भ्रष्ट हैं और बिचौलिये हैं। यही एक कारण है कि इसका विरोध हो रहा है।'
देश में उड्डयन नीति न होने पर भी उन्होंने कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस 21वीं सदी की बात करती है लेकिन उसने इस संबंध में एक उड्डयन नीति तक नहीं बनाई।
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस 21वीं सदी का सपना दिखाती थी लेकिन इन्होने एक उड्डयन नीति तक नहीं बनाई, तो क्या ये बैलगाड़ी वाली 21वीं सदी चाहते थे: '
रोजगार के सृजन पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को रोज़गार मिला है।
उन्होंने कहा, 'गैर बीजेपी राज्यों में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है... क्या आप इसको भी झूठा कहेंगे? देश को गुमराह करने की कोशिश मत कीजिये।'
पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा और केरल में जहां बीजेपी या एनडीए की सरकारें नहीं हैं वहां के पिछले 3-4 साल के आंकड़े हैं।
उन्होंने कहा कि देश के मध्यम वर्ग को गुराह किया जा रहा है लेकिन वो जानता है कि इस सरकार के दौर में कितनी राहत महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि एनपीए कांग्रेस सरकारों की देन है। कांग्रेस के चहेतों को लेन दिया गया और नतीजा सामने है।
और पढ़ें: 'पाकिस्तानी' कहने पर मिले 3 साल की सजा: ओवैसी
उन्होंने कहा, 'NPA के मुद्दे पर आपके पापों को जानते हुए, मेरे पास सबूत होते हुए भी मैंने मौन रखा, देश कि भलाई के लिए। ये आपके पाप हैं जो सामने हैं, हमारी सरकर ने एक भी ऐसा लोन नहीं दिया जिस पर NPA की नौबत आई हो।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के समय 52 लाख करोड़ रुपये का NPA था, NPA के लिए कांग्रेस जिम्मेदार और आज जो आंकड़ा बढ़ रहा है वो आपके पाप पर लग रहा ब्याज है। देश आपको इस पाप के लिए माफ़ नहीं करेगा।'
प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, 'जिन्होंने देश को लूटा है, उनको लौटना ही पड़ेगा। मैं इस पर पीछे हटने वाला नहीं हूं।'
डोकलाम और सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए जा रहे सवालों पर भी उन्होंने विपक्ष को घेरा।
उन्होंने कहा, 'जब देश डोकलाम की लड़ाई लड़ रहा था तो आप चीन के लोगों से बात कर रहे थे। देश सर्जिकल स्ट्राइक करता है और आप उस पर सवाल खड़ा करते हो। छोटा मन कभी बड़ी बात नहीं कर सकता है।'
उन्होंने कहा कि आप हमपर जितना कीचड़ फेकेंगे कमल उतना ही खिलेगा। हम आपको रोकेंगे नहीं करते रहिये।
और पढ़ें: BJP नेता ने शाह को लिखी चिट्ठी, कहा- CM राजे को पद से हटाएं
Source : News Nation Bureau