मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है. कोरोना काल के मद्देनजर यह बैठक वर्चुअली हो रही थी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए व पुराने मंत्रियों के साथ बातचीत की. जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक के बाद शाम 7 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी पहली कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के साथ सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत करेंगे. माना जा रहा है कि बैठक में कुछ अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.
स़ूत्रों के अनुसार बैठक में 7वें वेतन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) और डीआर का लाभ बहाल किया जा सकता है. दरअसल, यह विषय पिछले बुधवार की बैठक में भी उठाया जाना था, लेकिन मीटिंग रद्द कर दी गई थी.
Source : News Nation Bureau