वाराणसी में जुलाई के महीने में पीएम मोदी के दौरे के साथ यूपी में शुरू हो सकता है बीजेपी का चुनाव का महाअभियान दरसल वाराणसी में 55 से ज्यादा 2000 करोड़ की परियोजना वाराणसी में उदघाटन के लिए तैयार है माना जा रहा है पीएम जुलाई में वाराणसी आएंगे और इन सभी परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ यूपी में विकास की तस्वीर के साथ विधान सभा चुनाव की तैयारियों का आगाज करेंगे क्योंकि जुलाई के महीने से पीएम लागातार यूपी का दौरा करेंगे ऐसा पार्टी के प्रवक्ता बता रहे है.
उत्तर प्रदेश चुनावी साल में कदम रख चुका है ऐसे में सियासत बिक्री शुरू हो गई है पर बात की जाए प्रदेश की तो प्रदेश में वाराणसी अपना एक खास स्थान रखता है क्योंकि यह स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और यहां का विकास प्रदेश में राजनीति के लिए भारतीय जनता पार्टी को बहुत बल देता है ऐसे में माना जा रहा है कि जुलाई महीने से पीएम मोदी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और इस दौरान सबसे पहले वह वाराणसी पहुंचेंगे और जुलाई के महीने तक लगभग 2000 करोड़ की 55 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और इसके बाद वह प्रदेश के अन्य जिलों का दौरा करेंगे खुद पार्टी के प्रवक्ता कहते हैं कि गुजरात मॉडल के बाद अब बनारस मॉडल पर पीएम मोदी बात करेंगे और प्रदेश के सामने बनारस का मॉडल रखेंगे और यहीं से उत्तर प्रदेश की चुनाव की तैयारियों का आगाज होगा.
वाराणसी के कमिश्नर बताते है की जुलाई के महीने तक 55 परियोजना जो लगभग 2000 करोड़ की है वो लोकार्पण की तैयार है जिनमे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर , आशापुर फ्लाईओवर , रिंग रोड परियोजना फेज 2 बीएचयु अस्पताल में एमसीएच विंग , वाराणसी केजिला अस्पताल में एमसीएच विंग सहित कई परियोजनाएं शामिल जो उदघाटन का इंतजार कर रही है . वाराणसी के कमिश्नर ये भी बताते है की दिसम्बर 2021 तक 38 परियोजनाएं पूर्ण हो जाएगी जिसकी अनुमानित कीमत 3800 करोड़ है.
वाराणसी में कई परियोजनाएं मूर्त रूप ले रही है खुद वाराणसी के लोग भी इस बदलाव को महसूस कर रहे हैं वह बताते हैं कि किस तरीके से बनारस विकास पद पर सवार है और बदलता हुआ बनारस का अहसास उन्हें भी हो रहा है.
HIGHLIGHTS
- बनारास मॉडल को लेकर जुलाई से यूपी में दौरा शुरू कर सकते हैं पीएम मोदी
- वाराणसी में जुलाई में 55 परियोजनाओ का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
- लगभग 2000 करोड़ की 55 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे