प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक में हुई जिसमें मौजूदा सुरक्षा स्थितियों पर चर्चा की गई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले शामिल हुए. पाकिस्तान के साथ मौजूदा हालातों को लेकर यह अहम बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई.
इससे पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और किसी भी शत्रुतापूर्ण गतिविधि को विफल करने का भरोसा जताया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना प्रमुख ने जम्मू क्षेत्र में सांबा और रत्नूचक में अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और अभियानगत तैनाती और तैयारियों की समीक्षा की.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सामरिक तैनाती और तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू क्षेत्र के विभिन्न अग्रिम इलाकों- सांबा और रतनूचक का दौरा किया.'
उन्होंने कहा, 'सेना प्रमुख को कमांडिंग राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जनरल ऑफीसर लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नैन ने स्थिति तथा तैयारियों की जानकारी दी.'
और पढ़ें : कांग्रेस के गढ़ में पीएम मोदी ने बोला हमला, कहा- हमारी सरकार में उड़ेगा पहला राफेल
उन्होंने कहा, 'उन्होंने दुश्मन की किसी भी चाल को विफल करने तथा किसी भी स्थिति को संभालने में भारतीय सेना की क्षमताओं पर पूरा विश्वास जताया. प्रमुख ने जवानों के उच्च विश्वास तथा तैयारियों की भी प्रशंसा की.'
Source : News Nation Bureau