Advertisment

चीन मामले में PM मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 19 जून को शाम 5 बजे करेंगे वर्चुअल बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चीन के साथ जारी विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 19 जून को शाम पांच बजे सभी दलों के प्रमुख वर्चुअल बैठक के जरिए इसमें हिस्सा लेंगे. चीन के साथ ताजा हालात के बाद विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की जा रही थी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चीन के साथ जारी विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 19 जून को शाम पांच बजे सभी दलों के प्रमुख वर्चुअल बैठक के जरिए इसमें हिस्सा लेंगे. चीन के साथ ताजा हालात के बाद विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की जा रही थी. चीन के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं. इनमें एक कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल है. सैनिकों की शहादत को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री पर हमलावर है.

चीन के साथ सोमवार रात हुई हिंसक झड़प के बाद सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी में सेना को बॉर्डर पर कार्रवाई के लिए छूट दे दी गई है. बुधवार को भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस विपिन रावत के बीच ताजा हालात को लेकर बैठक की गई. इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः चीन ने सीमा पर भेजे टैंक और भारी हथियार, सामने आया वीडियो

बताया जा रहा है कि भारत और चीन को बीच हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग ऑफिसर भी मारा गया है. इसके अलावा 40 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी सैनिक हेलिकॉप्टर के जरिए मृत और घायल सैनिकों को निकाल रहे हैं. झड़प में मारा गया चीन का कमांडिग ऑफिसर इस झ़प की अगुवाई कर रहा था. इससे पहले इस झड़प में भारतीय सेना के कमांडिंग ऑफिसर भी शहीद हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें LAC के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः चीन सीमा विवाद- केंद्र ने सेना को दी खुली छूट, अपनी सीमा में दखलअंदाजी नहीं करेगा बर्दाश्त

बता दें, चीन के साथ गलवान घाटी में हिंसक भिड़ंत में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत ने इस मामले में सख्त रुख अपना लिया है. इस मामले में देर रात हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी (CCS) की बैठक में सेना को साफ तौर पर कहा गया है कि वह ग्राउंड पर हालात को देखते हुए फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है. भारत अपने स्टैंड पर कायम है कि अपनी सीमा में कोई दखलअंदाजी भारत सहन नहीं करेगा.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment