प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के हालातों को देखते हुए आज शाम आपात बैठक बुलाई है, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सहित कई एक्सपर्ट व चिकित्सकों के हिस्सा लेने की खबर है. बताया जा रहा है देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख क्रॅास कर गया है. यही नही दिल्ली और महाराष्ट्र सहित पश्चिम बंगाल के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. मामले को गंभीर लेते हुए देश के प्रधान मंत्री बैठक बुलाई है. जिसमें कोरोना को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही कैसे देश मजबूती के साथ कोरोना से लड़े इसके लिए भी रणनीति बनाई जाएगी.
यह भी पढें : मौसम विभाग की चेतावनी- दिल्ली-यूपी के इन इलाकों में पड़ेगी मूसलाधार बारिश
बैठक में मुख्य रूप से PM मोदी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, कैबिनेट सेक्रेटेरी राजीव ग़ब्बा, वीके पॉल, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आयुष सचिव विवेक राज कोटेच, सचिव राजेश गोखले, डॉ. बलराम भार्गव, डीजी, आईसीएमआर, आरएस शर्मा आदि लोग भाग ले रहे हैं. जिनसे प्रधानमंत्री आगामी रणनीति क्या होगी इसके लिए चर्चा कर रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इस दौरान 40,863 लोग ठीक हुए और 327 मौतें हुई हैं. इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले मामले 5,90,611 हैं जबकि कुल 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. पहली और दूसरी खुराक मिलकर बीते 24 घंटों में 151.58 करोड़ टीकाकरण किया गया.
HIGHLIGHTS
- डेढ़ लाख के पार हुआ देश में संक्रमितों का आंकड़ा
- दिल्ली महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में हालात बेकाबू
- बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सहित कई वैज्ञानिक होंगे शामिल
.
Source : News Nation Bureau