संयुक्त राष्ट्र (UN) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों को 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवार्ड से सम्मानित किया. यह संयुक्त राष्ट्र के तरफ से पर्यावरण के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. यह अवार्ड 6 लोगों को पर्यावरण संबंधी क्षेत्र में उत्कृष्ठ बदलाव लाने के लिए दिया जाएगा.
इस अवार्ड को पॉलिसी नेतृत्व, उद्यम दूरदर्शिता सहित विज्ञान और इनोवेशन जैसी कैटगरी में उपलब्धि के लिए दिया जाता है. यूएन की ओर से पीएम मोदी को यह सम्मान दिए जाने पर खुद प्रधानमंत्री ने धन्यवाद किया.
पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, 'यह सम्मान किसी व्यक्ति का नहीं है. यह सम्मान भारत की महान परंपरा का है. जहां सदियों से हमें प्रकृति के साथ सहजीवन के संस्कार मिले हैं और मुझे खुशी है कि आज मानव जाति प्रकृति के महत्व को स्वीकारने लगी है. प्रकृति के साथ संघर्ष ने मानव जाति का भी विनाश किया है और प्रकृति का भी विनाश किया.
उन्होंने कहा कि बदलते हुए समय के साथ हम सब की प्रकृति के प्रति जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. उसे चाहे ग्लोबल वार्मिग जैसे शब्द हो या इनवायरमेंट जैसे शब्द हों चाहें कार्बन एमिशन जैसे शब्द हो या विकासशील या विकसित जैसे शब्द हो भाषाएं और परिभाषाएं कुछ भी हो हमें पर्यावरण सुरक्षा की ओर ध्यान देना होगा. जो आखिरी छोर का व्यक्ति है और जो वंचित है वह इन सारी परिस्थितियों का शिकार होता है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और इमैनुएल मैक्रों के अलावा 6 कैटगरी में जोन कार्लिंग, बियॉन्ड मीट एंड इंपॉसिबल फूड्स, चीन के झेजियांग के ग्रीन रूरल रिवाइवल प्रोग्राम और कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
पीएम मोदी और मैक्रों को इंटरनेशनल सोलर अलायंस में उत्तम दर्जे के कामों के लिए पॉलिसी लीडरशिप कैटगरी के लिए चुना गया. साथ ही दोनों नेताओं को पर्यावरण संबंधी कार्यों में नए क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के कारण भी चुना गया.
मैक्रों के पर्यावरण के लिए ग्लोबल पैक्ट पर कार्यों और मोदी के द्वारा 2022 तक भारत में प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह खत्म करने के अभूतपूर्व वचन के कारण भी चैंपियन अवार्ड के लिए चुना गया.
वहीं कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सतत ऊर्जा के इस्तेमाल में नेतृत्व के लिए दिया जा रहा है. कोच्चि एयरपोर्ट को उद्यमी दूरदर्शिता के लिए चुना गया. कोच्चि एयरपोर्ट विश्व का पहला सोलर ऊर्जा से पूरी तरह से संचालित एयरपोर्ट है.
चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार सरकार, सिविल सोसायटी और निजी क्षेत्रों से उत्कृष्ठ नेतृत्व करने वालों को दिया जाता है जिनके प्रयासों से पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. संयुक्त राष्ट्र ने 13 साल पहले इस अवार्ड की शुरुआत की थी जिसके तहत अब तक पॉलिसी, विज्ञान, व्यवसाय, सिविल सोसायटी के अंतर्गत 84 पुरस्कार दिए जा चुके हैं.
और पढ़ें: मध्य प्रदेश में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस को सजा देने का आ गया वक्त, पढ़िए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
मोदी-मैक्रों की सहअध्यक्षता में ISA समिट
बता दें कि इसी साल मार्च में नई दिल्ली में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और इससे जुड़े अन्य एजेंडे को लेकर इंटरनेशनल सोलर अलायंस समिट का आयोजन किया गया जिसमें भारत और फ्रांस ने नेतृत्व की भूमिका अदा की थी.
मोदी के साथ सम्मेलन की सहअध्यक्षता करने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2022 तक वैश्विक सौर ऊर्जा पीढ़ी के लिए अतिरिक्त 70 करोड़ यूरो के निवेश की घोषणा की थी, ताकि जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम और जलवायु परिवर्तन से सामना करने में मदद की जा सके.
गौरतलब है कि भारत की सौर ऊर्जा क्षमता दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है. देश ने पिछले चार वर्षों में अपनी सौर ऊर्जा क्षमता को लगभग आठ गुना बढ़ा दिया है.
Source : News Nation Bureau