दिल्ली में रविवार को हुई नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के मुद्दे पर व्यापक चर्चा का प्रस्ताव दिया।
पीएम मोदी ने नीति आयोग की बैठक में कहा कि आम चुनावों और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से देश में आर्थिक बचत होगी।
गौरतलब है कि पिछले साल नीति आयोग ने वर्ष 2024 से लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ लेकिन दो चरणों में कराने का सुझाव दिया था ताकि 'चुनाव प्रचार मोड' की वजह से प्रशासनिक कार्यों में व्यवधान कम से कम हो सके।
बता दें कि पहले भी पीएम मोदी ने कई जनसभाओं में एक साथ चुनाव कराने की बात की है, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इसका लगातार विरोध करती रही है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ फिर शुरू होगा 'ऑपरेशन ऑलआउट', खत्म किया गया सीजफायर
कांग्रेस ने अपने 84वें महाधिवेशन में एक साथ चुनाव कराने का जिक्र करते हुए इसे असंवैधानिक और अव्यहारिक बताया था।
इससे पहले चुनाव आयोग ने भी इस बहस में कूदते हुए कहा था कि वह एक साथ चुनाव कराने के लिए तैयार है। फरवरी में चुनाव आयोग ने कहा था कि 2018 सितंबर के बाद वह देश में एक साथ चुनाव कराने को तैयार है।
हालांकि इस कोशिश को जमीन पर उतारने के लिए सरकार को राजनीतिक सहमति की जरूरत है जिसका मिल पाना फिलहाल तो टेढ़ी खीर है।
और पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में दिखी विपक्षी एकता, केंद्र पर लगाया संघीय ढांचे को कमजोर करने का आरोप
Source : News Nation Bureau