Advertisment

LPG Cylinder Price: महिला दिवस पर पीएम मोदी का तोहफा, LPG सिलेंडर के दाम पर इतने की छूट 

Women's Day: करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम हो जाएगा. इस तरह से ये कदम पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi annouce on Women Day

pm modi annouce on Women Day( Photo Credit : social media)

Advertisment

Women's Day: महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की घोषणा की गई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि महिला दिवस के मौके पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट देने का निर्णय लिया है. इस तरह से  नारी शक्ति का जीवन आसान होगा. करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. ये कदम पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा. इससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बेहतर रहने वाला है. इस दौरान पीएम मोदी ने महि​लाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. पीएम का कहना है कि हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस को प्रणाम करते हैं. उनकी विभिन्न क्षेत्रों में उप​लब्धियों की सराहना की जाती है. पीएम ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस तरह से बीते दशक में हमारी उपलब्धियों में  भी परिलक्षित होता है.

सिलेंडर धारकों पर लागू होता है

पीएम मोदी का ये निर्णय देशभर के सभी सिलेंडर धारकों पर लागू होता है. उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की कीमतों पर  300 रुपए की छूट मिलेगी. सरकारी आकंड़ो के अनुसार, देश में करीब 32.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं. इसमें पीएम उज्ज्वला योजना के तहत करीब पौने दस करोड़ सिलेंडर 10 सालों के अंदर सौंपे गए हैं. 

वहीं, पीएम मोदी ने महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है कि हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस को सलाम करते हैं. इसके साथ उनकी हर क्षेत्र में उपलब्धियों की सराहना की जाती है. हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है. यह बीते दशक में उनकी उपलब्धियों को परिलक्षित करते हैं. 

503 रुपये का तक मिलेगा सिलेंडर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 503 रुपये तक हो गई है. वहीं सामान्य ग्राहकों के लिए एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये तक है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi newsnation LPG Cylinder Price LPG cylinder women day Modi reduction in LPG cylinder price pm modi annoucement
Advertisment
Advertisment
Advertisment