नोटबंदी के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमलावर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी को जाना होगा। ममता बनर्जी ने कहा, 'उनकी जगह एक राष्ट्रीय सरकार बने। इसका हिस्सा मोदी नहीं होंगे। बीजेपी लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह या अरुण जेटली को पीएम बना सकती है।'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ''वर्तमान परिस्थिति में 'राष्ट्रीय सरकार' ही बेहतर विकल्प होगा। प्रधानमंत्री बीजेपी का ही होगा। लेकिन मोदी नहीं।'' उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति मंजूर नहीं है।
ममता बनर्जी का इशारा बीजेपी में कथित नाराज खेमे की तरफ था। जिसका टीएमसी भी समर्थन कर सकती है।
ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी 'देश को अव्यवस्था से बचाने' की अपील की। ममता ने कहा, 'सभी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं। यह एक खतरनाक खेल है। हम राष्ट्रपति से देश को अव्यवस्था से बचाने की अपील करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'केंद्र में शासन के नाम पर आतंकवाद व हल्लाबाजी हो रही है। उन्होंने योजना आयोग को खत्म कर उसे नीति आयोग में बदल दिया और उसमें ऐसे लोग हैं, जो देश को समझते तक नहीं।'
ममता ने मोदी की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा, 'मौजूदा हालात पूरी तरह अस्वीकार्य हैं। 'उन्हें' जाना पड़ेगा।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति तथा सर्वोच्च न्यायालय को इसमें भूमिका निभानी पड़ेगी।
नोटबंदी का विरोध कर रहीं ममता बनर्जी के दो सांसदों को पिछले दिनों सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। टीएमसी सांसदों पर रोज वैली चिटफंड स्कैम का आरोप है। ममता बनर्जी का कहना है कि राजनीतिक बदले के तहत गिरफ्तारी हुई है।
और पढ़ें: सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से बौखलाए टीएमसी कार्यकर्ता बाबुल सुप्रियो के घर में जबरन घुसे
सीबीआई ने टीएमसी के दो सांसद तपस पॉल और सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद ममता बनर्जी के सांसदों ने दिल्ली में धरना दिया।
HIGHLIGHTS
- ममता ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- मोदी को जाना होगा
- टीएमसी प्रमुख ने 'राष्ट्रीय सरकार' बनाने का प्रस्ताव रखा
- ममता ने कहा, आडवाणी जी, राजनाथ जी या जेटली जी को पीएम बनाए बीजेपी
Source : News Nation Bureau