आजाद हिंद फौज के 75 साल: पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंंगा, कहा- नेताजी को भुलाने की हुई साजिश

पीएम मोदी ने 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि, 'आजाद हिंद सरकार केवल नाम नहीं था. नेताजी के नेतृत्व में इस सरकार ने हर क्षेत्र में नई योजना बनाई थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
आजाद हिंद फौज के 75 साल: पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंंगा, कहा- नेताजी को भुलाने की हुई साजिश

पीएम मोदी

Advertisment

पीएम मोदी ने आज (रविवार) आजाद हिंद फौज की 75वीं स्थापना दिवस के मौके पर लालकिले पर झंडा फहराया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 75 साल पहले देश से बाहर बनी आजाद हिंद सरकार अखंड भारत की सरकार थी, अविभाजित भारत की सरकार थी. पीएम मोदी ने इशारों में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर तंज कसते हुए कहा था कि आजादी के बाद अगर पटेल और बोस का नेतृत्व मिलता तो आज देश की स्थितियां अलग होतीं.

पीएम मोदी ने 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि, 'आजाद हिंद सरकार केवल नाम नहीं था. नेताजी के नेतृत्व में इस सरकार ने हर क्षेत्र में नई योजना बनाई थी. इस सरकार का अपना बैंक था, अपनी मुद्रा थी, अपना डाक टिकट था, गुप्तचर सेवा थी. कम संसाधन में ऐसे शासक के खिलाफ लोगों को एकजुट किया जिसका सूरज नहीं ढलता था. वीरता के शीर्ष पर पहुंचने की नींव नेताजी के बचपन में ही पड़ गई थी.'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

और पढ़ें: राष्ट्रीय पुलिस दिवस पर शहीदों को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार को बड़ा बनाने के लिए देश के अनेक सपूतों चाहे सरदार पटेल हो, बाबा साहब अंबेडकर हों, उन्हीं की तरह ही नेताजी के योगदान को भुलाने की कोशिश हुई.

गौरतलब है कि अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की उस चिट्ठी का भी जिक्र किया जिसे उन्होंने किशोर अवस्था में अपनी मां को लिखी थी।

और पढ़ें: निकाय चुनाव : जम्मू में बीजेपी ने लहराया परचम, घाटी में कांग्रेस आगे 

पीएम ने कहा, 'सुभाष बाबू ने मां को चिट्ठी लिखी। उन्होंने 1912 के आसपास चिट्ठी लिखी थी। उस समय ही उनमें गुलाम भारत को लेकर वेदना थी। उस समय वह सिर्फ 15-16 साल के थे। उन्होंने मां से पत्र में सवाल पूछा था कि मां क्या हमारा देश दिनों दिन और अधिक पतन में गिरता जाएगा। क्या इस दुखिया भारत माता का एक भी पुत्र ऐसा नहीं है जो पूरी तरह अपने स्वार्थ की तिलांजली देकर अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दे। बोलो मां हम कबतक सोते रहेंगे?'

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Subhash chandra bose azad hind fauj prime minister of india Indian National Army
Advertisment
Advertisment
Advertisment