PM मोदी ने भारत-नीदरलैंड्स शिखर सम्मेलन में आपसी सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर

आज यानि कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ वर्चुअल समिट की.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पीएम मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट

पीएम मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट( Photo Credit : फोटो-ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ वर्चुअल समिट में हिस्सा लेते हुए दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. पीएम ने कहा कि कोविड काल में उत्पन्न होने वाले नए अवसरों में दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ा सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मार्क रट को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप ने नीदरलैंड में कोविड के दौरान भारतीय मूल के लोगों को संभाला, मैं उसके लिए आपका धन्यवाद करता हूं. भारत और नीदरलैंड संबंधों में नई ऊर्जा आई है. मुझे विश्वास है कि कोविड के बाद की दुनिया में अनेक अवसर पैदा होंगे, जिसमें हम जैसे देश आपसी सहयोग बढ़ा सकते हैं.

पीएम मोदी ने नीदरलैंड्स के अपने समकक्ष से कहा, 'हमारे संबंध डेमोक्रेसी और रूल ऑफ लॉ जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं. जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, महामारी जैसी वैश्विक चुनौतियों पर हमारी अप्रोच एक समान है. इंडो पैसिफिक सप्लाई चेन, ग्लोबल डिजिटल गवर्नेंस जैसे नए क्षेत्रों में भी हमारे बीच कनवर्जेंस बन रहा है. आज हम अपनी स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप ऑन वाटर से इस सिलसिले को एक नया आयाम देंगे. इनवेस्टमेंट प्रमोशन के लिए फास्ट ट्रैक मैकेनिज्म की स्थापना भी हमारे मजबूत इकोनॉमिक कोऑपरेशन को नया मोमेंटम देगी.'

और पढ़ें: राहुल गांधी का PM मोदी को पत्र, कोरोना टीकाकरण निर्यात पर सवाल ये उठाए

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि पोस्ट कोविड काल में कई नए अवसर उत्पन्न होंगे जिनमें हमारे जैसे समान सोच देश आपसी सहयोग बढ़ा सकते हैं.' प्रधानमंत्री मोदी ने नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री से कहा, ये बात सही है की पूरे यूरोप में भारतीय मूल की बहुत बड़ी तादाद में लोग वहां रह रहे हैं लेकिन इस कोरोना काल खंड में, इस महामारी में आपने भारतीय मूल के लोगों को, जिस प्रकार से उनकी चिंता की, उनको संभाला उसके लिए में आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

PM modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Netherlands Prime Minister Virtual Summit Mark Rutte वर्चुअल समिट नीदरलैंड पीएम मार्क रट
Advertisment
Advertisment
Advertisment