फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एजीएम में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति सामने रखी। प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत के लोगों को सरकार की अब तक की गई कोशिशों के बारे में एक बार फिर दोहराया।
फिक्की के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे यहां एक ऐसा सिस्टम बना जिसमें गरीब हमेशा इस सिस्टम से लड़ रहा था। छोटी-छोटी चीज़ों के लिए उसे संघर्ष करना पड़ रहा था। अपनी ही पेंशन स्कॉलरशिप पाने के लिए यहां वहां कमीशन देना होता था।'
उन्होंने कहा, 'सरकार सिस्टम के साथ लड़ाई को खत्म करने की कोशिश कर रही है। हम एक ऐसा सिस्टम स्थापित करना चाहते हैं जो कि न सिर्फ पारदर्शी हो बल्कि साथ ही संवेदनात्मक भी हो और जो लोगों की ज़रुरत भी महसूस कर सकता हो।'
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए योजनाएं बना रही है।
राहुल गांधी के टीवी इंटरव्यू मामले ने पकड़ा तूल, EC ने शुरू की जांच
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए योजनाएं बना रहे हैं। जैसे कि हमने गरीब महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए 'उज्जवला योजना' की शुरुआत की। एक अध्ययन से यह जानकारी मिली है कि उन क्षेत्रों में ईधन की महंगाई कम हो गई, जहां इस योजना को लागू किया गया।'
मोदी ने कहा, 'स्वच्छ भारत अभियान के तहत 5 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया। हमने प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई ताकि गरीबों को घर मिल सके।'
फिक्की के इस एजीएम की थीम 'नए भारत में भारतीय कारोबार' है। इस एजीएम को वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: अनुष्का ने विराट संग इटली में रचाई शादी, शाहरुख खान का हाल हुआ बेहाल
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau